ब्रेकिंग न्यूज़

बांग्लादेश में हिन्दू बचाओ अभियान के तहत हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार पर नगर विभिन्न हिन्दू संगठनो द्वारा पोसालिया बंद रहां पूर्ण सफल

 

पोसालिया (जगदीश कुमार)।

बांग्लादेश में हिन्दू बचाओ अभियान के तहत हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार पर नगर विभिन्न हिन्दू संगठनो द्वारा पोसालिया बंद पूर्ण सफल रहां । प्रातः से ही हिन्दू संगठनो के आव्हान पर सभी व्यापारी संगठनो ने बंद को समर्थन देकर विरोध प्रदर्शन किया एवं बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की सभी कार्यकर्ता आजाद चौक में इक्कठे हुये और सैकडो कि संख्या में रैली निकाल कर बांगलादेश मे हो रहे अत्याचार के विरोध मे राष्ट्रपति के नाम पुलिस चौकी प्रभारी को ज्ञापन दिया। सफल बंद में भोपाल सिह राव (खण्ड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद) विक्रमचौहान जिला निधिप्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ , हिम्मत भाई सोनी, नगरप्रमुख, नगर संयोजक महिपालगर्ग, गौ सेवा प्रमुख किशन माली, भाजपा पोसालिया मंडल के मिडीया प्रभारी छगन माली ,भाजपा के युगल चौहान, जंवेर चंदसेवग,पूर्व मंडल अध्यक्ष नरपत सिह राड़बर, बाबू लाल माली, सुरेश माली ,नितेश माली, विजेन्द्र जोशी, गोविन्द सिंह जी, सेसाराम गर्ग चंपालाल माली रणजीत माली, जितेन्द्र लौहार, पुखराजजी माली ,कैलाश माली, श्रवण सेन, देवाराममाली, दिनेश सुधार, जबराराम जोयला, जयन्ति लाल सेन , गोपाल गिरी , नेपाल सिंह , पीर सिंह, कांतिलाल मीणा सहित अनेक हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे

संपादक भावेश आर्य 

Related Articles

Back to top button