ब्रेकिंग न्यूज़

संस्कृति बोध परियोजना पुस्तक का विमोचन

पोसालिया (जगदीश कुमार)।

विद्या भारती से संबंध श्रीमती जतना बाईं बाबूलाल जी सिरोहिया आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक पोसालिया में संस्कृति बोध परियोजना
प्रमुख सुशीला माली ने बताया कि विद्यालय संरक्षक भामाशाह मोहनलाल जी सिरोहिया व सोहनलाल जी सिरोहिया ने अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान बोध पुस्तक का विमोचन दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह चौहान ने बताया कि संस्कृति बोध परियोजना का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को अपनी संस्कृति का बोध करवाना और भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़े रहे इस हेतु संस्कृति ज्ञान परीक्षा,निबंध प्रतियोगिता, संस्कृति महोत्सव, संस्कृति कार्यशालाएं,चित्र संच एवं साहित्य,विचार गोष्ठियां,संस्कृति संग्रहालय,संस्कृति शोध व संगीत प्रशिक्षण उक्त नौ आयामों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हमें करवाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।जिससे समाज को अपने प्राचीन साहित्य,स्थान,ज्ञान,विज्ञान की जानकारी हो और उसके साथ गौरव भी।
इस बैठक में संस्कृति बोध परियोजना पुस्तक का विमोचन भी किया गया । पुस्तक विमोचन के दौरान अतिथियों सहित, पीर सिंह, गोपाल गिरी,अमर सिंह, विजेन्द्र जोशी, नेपाल सिंह, शंकर लाल, जोगाराम,विपिन ओझा, विक्रांत कुमार , इन्द्र लाल रंजनाबाला, निकिता कुंवर, खुश्बू राव,नीलम कुंवर विद्यालयों के प्रमुख उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button