हनुमान जी के मेले के उपलक्ष में आयोजित हुआ भव्य सुंदरकांड पाठ
श्री ठाकुर केशवनाथ की सुबह आरती कर चढ़ाई ध्वजा

सिरोही। जीनगर समाज मंदिर स्थित आर्य समाज रोड सिरोही के श्री केशवनाथ ठाकुर जी के मंदिर में श्रावण के अंतिम सोमवार को हनुमान जी के मेले के उपलक्ष्य में ध्वजा एव सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया था। समाज के अध्यक्ष हितेश आर्य ने बताया कि हर वर्ष की भाती रक्षाबंधन पूर्णिमा के दिन समाज के हनुमान जी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाती है साथ ही श्री ठाकुर केशवनाथ जी की आरती की जाती है । वही साय कालीन सुंदरकांड के पाठ का आयोजन भी किया गया। जिसमे सभी समाज के बंदुओं ने इस आयोजन का लाभ उठाया। इस वर्ष ध्वजा के लाभार्थी चंद्रप्रकाश आर्य एव सुंदरकांड पाठ के लाभार्थी भवानी पाल आर्य, सुंदरकांड पाठ की प्रसादी के लाभार्थी वासुदेव सोलंकी , आरती के लाभार्थी नरेश आर्य , माला एव ज्योत के लाभार्थी भरत कुमार थे। सुंदरकांड पाठ के पश्चात् हनुमान जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया। इस मौंके पर समाज के पदाधिकारी, मंदिर समिति के सदस्य एवं समाज के बंधु उपस्थित रहे।
संपादक भावेश आर्य