राजनीतिराज्य

15 साल से जीतने के बाद भी दिल्ली से रेल लाईन नही लाये तो मैने सिरोही-शिवगंज में बच्चो की रेलगाडी लगादी : संयम लोढा

सिरोही(हरीश दवे)


विधायक संयम लोढा ने कहां कि पूरे भारत में सिरोही शायद पहली ऐसी जगह होगी जहां आचार संहिता की घोषणा से ठीक पहले शिलान्यास का कार्यक्रम हो रहा है। इतिहास सिरोही जनता ने रचा है। धन्यवाद सिरोही की जनता को है जिन्होने सिरोही की धरती से निर्दलीय आदमी को चुनाव जीताकर विधानसभा में भेजा है। राजनीति इतनी आसान नही है जितना लोग सोचते है राजनीतिक कार्यकर्ता बैठे है उनसे कहना चाहता हूं कि मन में सेवा का भाव हो, क्षेत्र के विकास का भाव हो तो अपमान भी सहन करना पडता है। इन पांच सालो में कई सम्मान प्राप्त किये तो कहीं अपमान भी सहन किये। झेलते झेलते भी काम करने की लगन नही छोडी। पहले मुख्यमंत्री के साथ दूरी पर बैठा, फिर हेलीकॉप्टर के अंदर जाकर बैठ गया, सलाहकार बन गया। आधी चाबी तो मेरे पास आ गई उसके बाद भी अगर मैं सिरोही का विकास नही कर सकता तो मेरा विधायक बनने से कोई मतलब नही था। है। सिरोही-जालोर जनता के आशीर्वाद से 15 साल से भाजपा के सांसद दिल्ली में बैठे है लेकिन जिले को कोई सौगात नही दी। मै दिल्ली रहा होता तो हवाई जहाजों की लाईन लगा देता। सांसद दिल्ली से रेल लाईन नही लाये तो, मैने सिरोही-शिवगंज में बच्चो की रेल गाडी लगा दी। अगर सही जगह पर किया गया वोट, क्षेत्र का नक्शा बदल सकता है। लोढा पनिहारी गार्डन सिरोही में जवाईबांध पेयजल योजना शिवगंज ग्रामीण 68 गांव, 294.09 करोड एवं बत्तीसा नाला बांध पेयजल योजना सिरोही-पिण्डवाडा-भावरी 36 गांव, 408.24 करोड की योजना के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

विधायक संयम लोढा ने कहां कि अशोक गहलोत की सरकार को बचाने के लिए 52 दिन जेल में रहा। 5 स्टार होटल जेल जैसा ही था। आप किसी से बात नही कर सकते, बिना अनुमति के बाहर नही जा सकते, पुलिस वाले बाहर जाते ही पीछे पीछे आ जाते है। होटल में रहकर राजस्थान का मान सम्मान कायम रखना था।भाजपा ने खरीद फरोख्त कर गोवा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश में सरकार गिरा दी, राजस्थान में भी सरकार गिराने वाले थे, पांच साल सरकार को कायम रखने का काम सिरोही की जनता ने किया। सिरोही के विधायक का सरकार को बचाने में सहयोग रहा। निर्दलीय भी कुछ सरकार को छोडकर चले गये थे, बाकी को एकजुट किया और वो सरकार की ताकत बनी। सरकार बचने के बाद आज पूरे राजस्थान की जनता को लाभ मिला।

विधायक लोढा ने कहां कि सिरोही का नक्शा बदलने के लिए रात दिन कोशिश की है। मै 2008 में जवाई बांध का पानी शिवगंज लाया था। अब आप सभी की मेहरबानी से शिवगंज के 68 गांवो का पानी मिलेगा। चुनाव जीतने के बाद 2021 में बजट घोषणा हो गई, कोराना आ गया, योजना को लागू होने समय लग गया। इस योजना से पूरे 68 गांव जुडेगे, पूरे घर जुडेगे लोगो की जव्लंत समस्या दूर हुई।

सिरोही तहसील के बचे हुए 77 गांवो का सर्वे चल रहा है, डीपीआर बन रही है।भरोसा दिलाता हूं कि आने वाली सरकार 2024-25 सिरोही तहसील के 77 गांवो जवाईबांध का प्रोजेक्ट स्वीकृत करायेंगे। सिरोही को नक्शा बदला है, आपने मुझे पांच साल दिए। मुझे 3 साल मिले, 2 साल कोरोना में खराब हो गये। कोराना में भी लोगो के बीच रहा, उनका ध्यान रखा, ऑक्सीजन की कमी नही होने दी। सिरोही में चारो तरफ जो विकास आप देख रहे है, वो आपके आशीर्वाद से हुआ है। आने वाले समय में सिरोही में शिक्षा की तस्वीर बदलेगी। सिरोही 100 पिछडे जिलो में शामिल था, अब सर्वे होगा तो सिरोही जिला उससे बाहर होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देता हूं कि शहरी रोजगार योजना शुरू की, लोगो के हक में फैसला किया।

लोढा ने कहां कि प्रधानमंत्री कहते है कि सनातन धर्म को खत्म करना चाहते है, सनातन धर्म को कोई खत्म कर सका है और न कोई खत्म कर सकेगा। कर्मचारियो की पेंशन भाजपा सरकार ने खत्म की, अशोक गहलोत की सरकार ने ओपीएस को वापस लागू किया। भाजपा सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार है। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संध्या चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, सभापति महेन्द्र मेवाडा, शिवगंज नगरपालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची, जावाल पालिका अध्यक्ष कनीराम भील, पीसीसी मेम्बर राजेन्द्र सांखला, हरीश मेघवाल, अचलाराम माली, किशोर पुरोहित, ब्लॉक अध्यक्ष रताराम देवासी, तेजाराम मेघवाल, महिला जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन व ग्रामीण उपस्थित थे।

शिवगंज के 68 गांव व 12 ढाणियों की 1 लाख 35 हजार 953 जनसंख्या लाभान्वित- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिवगंज तहसील के 68 गावों को पीने का स्वच्छ पानी मिले इसको लेकर इस परियोजना को स्वीकृत किया है। यह परियोजना 294 करोड 9 लाख लागत की हैं। इसे शिवगंज के 68 गांव व 12 ढाणियों की 1 लाख 35 हजार 953 जनसंख्या लाभान्वित होगें। इन गांवो व ढाणियों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए 1 फिल्टर प्लांट, 1300 किलो लीटर क्षमता का रॉ वाटर जलाशय, 4 स्वच्छ जलाशय, 4 पम्प हाउस, 28 उच्च जलाशय एवं 2 भू उच्च जलाशय बनाये जायेगें। कुल 352 किलोमीटर मुख्य पाइप लाइन व 375 किमी वितरण पाईप लाइन बिछाई जावेगी। इस परियोजना पर 14 हजार 560 क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन दिये जायेगें। यहां यह उल्लेखनीय है कि इन गांवो में फ्लोराईड ज्यादा होने से ग्रामीणो को वर्षो से स्वच्छ जल उपलब्ध नही हो रहा हैं इसलिए यह जल परियोजना बनाई गई हैं। इस परियोजना में निर्माण कार्य पर लगभग 170 करोड रूपये व अन्य कार्यो पर 124 करोड कुल 294 करोड रूपये खर्च होगें। यह परियोजना 18 माह में पूरी होगी ओर मार्च 2025 तक ग्रामीणो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया हैं।

इन गांवों को मिलेगा पेयजल परियोजना का लाभ इस परियोजना से शिवगंज तहसील के मणादर, जुबलीगंज, झाडोली, पुरारीखेडा, तलेटा, कैलाशनगर, बडा लोटीवाडा, छोटा लोटीवाडा, भीलों का गोलिया, उम्मेदगढ, नारादरा, सवली, सेउडा, ओडा, सरदारपुरा, नवाखेडा, रानियाखेडा, अन्दौर, मोरली, बारेवरा, संगालिया, मौचाल, वाण, भेव, बागसीन, पालडी, वेरावीलपुर, कोलर, चोटिला, छीबागांव, उथमण, राडबर, चुली, रूखाडा, सुथारो का गुडा, खंदरा, अरठवाडा, पोसालिया, खेजडिया, सुराजपुरा, जेतपुरा, वेरारामपुरा, जोयला, जोगापुरा, वाडका, आल्पा, गोला, रोवाडा, बुडेरी, छोटा लखमावा, बडा लखमावा, कराल, बडगांव, गणेशनगर, देवली, केसरपुरा, अखापुरा, खुणी, चांदना, कानाकोलर, बादला, नवावास, फाचरिया,कुकडी खेडा, धु्रवाना, सिखो का जोड एवं घोडाना गांव
लाभान्वित होगे।

2 लाख 13 हजार 388 जनसंख्या लाभान्वित होगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बत्तीसा नाला बांध पेयजल योजना सिरोही-पिण्डवाडा-भावरी 36 गांव के लिए 408.24 करोड की परियोजना को मजूंरी दी हैं। इस परियोजना पर काम शुरू करने का कार्य आदेश 6 अक्टुम्बर 2023 को जारी किया गया। इससे कुल 2 लाख 13 हजार 388 जनसंख्या लाभान्वित होगी। परियोजना में 2054 तक की आबादी को पीने का पानी मिले उसका प्रावधान रखा गया हैं। इस परियोजना में 1 फिल्टर प्लांट, 6 स्वच्छ जलाशय, 6 पम्प हाउस, 18 उच्च जलाशय, 5 भू जलाशय बनाये जावेगे। 204 किमी मुख्य पाईप लाईन व 265 किमी वितरण पाईप लाईन बिछाकर 16 हजार 888 नल कनेक्शन दिये जायेगें। इस परियोजना में आबूरोड तहसील के देलदर, टांका व डेरना, पिण्डवाडा तहसील के तरूंगी, वाडा, भारजा, भूजेला, भीमाणा, खाखरवाडा, काछोली, उडवारिया, पाथम्बरी, वाटेरा, रोहिडा, वासा, सनवाडा, धनारी, कोदरला, कोजरा, जनापुर, झॉकर, झाडोली, नादिया, चुलीखेडा, इसरा, केर नितोडा व सिरोही तहसील के रामपुरा, खाम्बल, पालडी, वेरापुरा, सिंदरथ, धांता, माकरोडा, वाडेली एवं राजपुरा खेडा के गावों मे पीने का पाने का पानी इस परियोजना से मार्च 2025 में मिलने का लक्ष्य दिया गया हैं।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button