वैभव गहलोत की हार पर अशोक गहलोत का चौकाने वाला बयान

जयपुर/सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान के जालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और बेटे वैभव गहलोत की हार पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ऐसी सफाई दी की हर कोई दंग रह गया।
वैभव गहलोत की हार
लोकसभा चुनाव 2024 के विस्मयकारी रिजल्ट अब सबके सामने आ चुके है। राजस्थान में भी 25 लोकसभा सीट में से भाजपा ने 14 और कांग्रेस-गठबंधन ने 11 सीटें जीतीं। इसमें कांग्रेस ने 8 सीटें जीतकर सबको हैरान कर दिया है। पर राजस्थान की हॉट सीट जालोर लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें थी, कि कौन होगा विजेता। क्यूंकि इस सीट पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेटे वैभव गहलोत चुनाव लड़ रहे थे। पर भाजपा के लुम्बाराम चौधरी से वैभव गहलोत हार गए। वैभव गहलोत की हार पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, वह (जालोर) काफी मुश्किल सीट थी।
राजस्थान के जालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और बेटे वैभव गहलोत की हार पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, वह (जालोर) काफी मुश्किल सीट थी। पिछले 20 साल से हम उस सीट को नहीं जीत रहे थे। पार्टी ने हमें समर्थन दिया है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम मैदान में मजबूती से खड़े रहें, चाहें जीतें या हारें।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा, हमें शुरूआत से पता था कि सीट बहुत मुश्किल है। देश, प्रदेश और कांग्रेस के जो हालात हैं उसे भापकर वैभव गहलोत ने वहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया… चुनाव अभियान काफी अच्छा चला। चुनाव में ‘हार-जीत’ होती रहती है। अगर आपके दिल में सेवा का भाव है तो हार क्या और जीत क्या?
गौरतलब है की भाजपा जालोर सीट पर 20 साल से काबिज है।गत विधानसभा चुनावों में कोंग्रेस ने भीनमाल,रानीवाड़ा,रेवदर सीट जीती थी व सिरोही के क्षत्रप पूर्व विधायक संयमलोढा व जालोर सिरोही के तमाम कोंग्रेसी भले एक जुट हुए की कोंग्रेस की भीतर घात व माली समाज पे डोरे डालने से जहाँ ओबीसी का चौधरी व देवासी समाज एक जुट हुआ भीतर घात का सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भी झेला व सुनियोजित रणनीति व जनता से जुड़ा व्यक्तित्व ग्रामीण,देशी व किसानी युवा छवि को मतदाताओं ने हाथों हाथ लिया जिसके परिणामस्वरूप जादूगर पूर्व सीएम के पुत्र व कोंग्रेस प्रत्यशी वेभव गहलोत जैसे महारथी को चुनावी मैदान मे दो लाख से ज्यादा मतों से धराशायी कर दिया।


संपादक भावेश आर्य