तीन बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत एक लोकसभा सीट पर सीमित कर रह गए : राजेन्द्र राठौड़

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान विधानसभा पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि तीन बार मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत एक लोकसभा सीट पर सीमित कर रह गए। गहलोत साहब अपने पुत्र वैभव गहलोत को विजय बनाने के लिए तो तोड़ जोड़ की राजनीति करने में लगे हुए हैं पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को कांग्रेस के कार्यकर्ता को अपना परिवार मानना चाहिए लेकिन वह सिर्फ अपने परिवारवाद में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन हुआ जिसके कारण 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।
उन्होंने कहा कि 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से हर साल ₹6000 सीधे उनके खाते में पहुंचे हैं (राजस्थान में इस साल से ₹8000 कर दिए गए हैं) तो किसान के बीज से लेकर बाजार तक की चिंता मोदी जी की सरकार ने की है। 10 करोड़ माताओं बहनों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का काम हो या एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का काम हो या फिर 15000 नमो ड्रोन दीदी के माध्यम से महिलाओं को संबल देने का काम हो या फिर नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से विधानसभा और लोकसभा में 33 फीसदी आरक्षण देने का काम हो, यह सब कुछ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कारण संभव हुआ।
राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण ही देश के 51.74 करोड लोगों को बैंक में खाता खोलने की पहली बार सुविधा मिली, राजस्थान के भी 3.43 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिला। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बने ताकि युवाओं को आधिकारिक रोजगार मिले, देश तरक्की की ओर बढे इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी की फिर से सरकार बननी जरूरी है।
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के 60 साल के शासन में जो लगभग एक ही परिवार का रहा कर है उसमें गरीबी हटाने के नारे जरूर लगे पर गरीबी नहीं हटी, एक परिवार के गुणगान तक सरकार को सीमित कर दिया जाता था, तुष्टीकरण के कारण समाज में भेद करने की कोशिश की जाती रही, देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के हक की बजाय अल्पसंख्यकों के हित के नाम पर और विशेष कर मुसलमानों के तुष्टीकरण के लिए योजनाएं बनाई गई और उनका ही देश के संसाधनों पर पहला हक बताने का पाप किया गया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि पत्रकार वार्ता में लोकसभा प्रभारी महेंद्र बोहरा, जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, भूपेंद्र देवासी, ताराराम माली, गणपत सिंह राठौड़, चिराग रावल, जितेंद्र राजपुरोहित, गोविंद सैनी सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य