आपणो राजस्थान, सुझाव आपका – संकल्प हमारा अभियान शुरू
भाजपा का डिजिटल वीडियो रथ गांव गांव जाकर राजस्थान के विकास, समृद्धि के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों को आकांक्षा पेटी में संग्रहित करेंगे, 6 से 20 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

सिरोही(हरीश दवे)।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन की ओर से सभी जिलों में राजस्थान के समग्र विकास और समृद्धि के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं एवं मुद्दों को डिजिटल वीडियो रथ के माध्यम से सिरोही जिले में 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आपनो राजस्थान,सुझाव आपका – संकल्प हमारा अभियान के तहत आमजन और मतदाताओं से जन-जन के सुझाव रथ में लगी आकांक्षा पेटी में संग्रहित किए जाएंगे।
भाजपा प्रचार प्रसार विभाग के जिला संयोजक लोकेश खंडेलवाल के अनुसार जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी के निर्देश पर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में एलईडी वीडियो रथ का कार्यक्रम बनाकर कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया है कि पार्टी के मंडल स्तर पर गांव-गांव, नगर आदि के प्रमुख चौपाल, चौराहो पर रथ का प्रदर्शन व प्रचार करके पार्टी के निर्धारित फॉर्मेट में लोगो से लिखित सुझावों का संकलन करवाने में सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता सहयोग करें।
सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान के लिए युवा नेता दीपेंद्रसिंह पीथापुर को इसका जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अभियान के लिए सिरोही विधानसभा क्षेत्र प्रभारी परमवीरसिंह आढ़ा तथा सहसंयोजक नैनसिंह पुरोहित, रेवदर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी आत्माराम वैष्णव तथा सह प्रभारी अर्जुन देवासी, पिंडवाड़ा विधानसभा प्रभारी किरण पुरोहित तथा सह प्रभारी कालूराम सेन को नियुक्त किया गया। इसी तरह पार्टी के सभी मंडल स्तर पर अभियान रथ के प्रभारी नियुक्त किए गए जिनमें महेंद्र माली सिरोही,लक्ष्मण सुथार पालड़ी एम, नाहरसिंह पोसालिया, कुंदनमल राठी शिवगंज, मिश्रीमल रावल कैलाश नगर, नारायणसिंह बरलुट, ईश्वर पुरोहित जावाल, अभयसिंह कालंद्री, भेराराम देवासी कृष्णगंज, जयदीपसिंह देवड़ा अनादरा, मदन जोशी रेवदर, कैलाश चौधरी मंडार, श्रवण पुरोहित भटाना, तुषार त्रिवेदी आबूरोड ग्रामीण, राधेश्याम शाक्य आबूरोड शहर, सलिल कालमा माउंट आबू, मोहन पुरोहित भाखर, शिवलाल गहलोत झाडोली, शक्तिपालसिंह पिंडवाड़ा नगर, ईश्वर वैष्णव रोहिड़ा, शंकरलाल प्रजापत स्वरूपगंज को नियुक्त किया गया है।
संपादक भावेश आर्य