राज्यविश्वव्यापार

पोसालिया राशन डीलर शत प्रतिशत राशन वितरण करते हैं

पोसालिया (जगदीश कुमार)।

पोसालिया के उचित मूल्य की दुकान के राशन डीलर 1 रतनलाल मेघवाल ( दो मशीन ) 2. छगन लाल जी 3 चम्पा लाल जी उर्फ ( माराज)शत प्रतिशत लोगों को राशन वितरण कर रहे हैं केन्द्र सरकार एनएफएसए योजना के तहत प्रदेश में बीपीएल, स्टेट बीपीएल परिवारों को 5 किलो गेहूं प्रति यूनिट और अंत्योदय परिवारों को 35 किलो गेहूं प्रति परिवार हर माह दिया जा रहा है। ओर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जो भी सामग्री आती है उस को लोगों में वितरण करते हैं
पूरा राशन वितरण कर लोगों को राशन देने में सहयोग कर रहे हैं। पोसालिया में लोग उनके राशन वितरण से खुश हैं गांव के लोग एवं आस- पास के जो लोग पोसालिया में दूसरे गांव से रहते हैं वो भी पोसालिया में हर महीने 1 रतनलाल मेघवाल ,छगन लाल जी ,चम्पा लाल जी से अपना राशन लेते हैं तीनों डीलर हर महीने राशन बांटकर लोगों से अपील करते हैं, ताकि कोई भी परिवार राशन से वंचित न रह जाए, इसीलिए हर महीने हर समूह को मेसेज के जरिए जानकारी भी भेजते हैं। और भी अधिक से अधिक राशन वितरित करते है

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button