
सिरोही (हरीश दवे) ।

जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आचार संहिता की पूर्ण पालना करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल समय समय पर जिला निर्वाचन द्वारा मांगी गई सूचनाओं का नियत समय पर संप्रेषण करावें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता है इसको ध्यान रखते हुए राजनैतिक दल प्रशासन का पूर्ण सहयोग करे और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में सहभागिता निभाएं।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला ने भी निर्वाचन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं के संबंध में जानकारी दी साथ ही उन्होंने निर्वाचन से जुड़ी वे गतिविधियां जहां राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की आवश्यकता होती है, के लिए आवश्यक प्रतिनिधियों की नियुक्ति करने की बात कही।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी से वीरेंद्र सिंह चैहान, हरजीराम चैधरी एवं लोकेश खंडेलवाल, इण्डियन नेंशनल कांग्रेस से महेंद्र चैहान, कुलदीप रावल एवं मुनव्वर हुसैन व निर्वाचन से गिरीश कुमार उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य