
पोसालिया (जगदीश कुमार )।

शुक्रवार प्रातः 9 बजे स्थान :ग्राम पंचायत पोसालिया में आँखों का शिविर आयोजित किया गया जिसमें श्री भैरव चॅरीटेबल ट्रस्ट, बिसलपुर द्वारा संचालित अस्पताल नेत्र संस्थान के डॉक्टर और उनके साथ विभिन्न नेत्र विशेषज्ञों नें गाँव- गाँव से आये विभिन्न मरीजों की आँखे जाँच की । सुबह नौ बजे से ही कैम्प स्थल पर लोगों का आना शुरू हो गया था। देखते देखते जाँच कराने वालों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई । दूर दराज गॉव ढाणियों से लोग आँखौ की जाँच कराने आये । लोगो की आँखों की जाँच की गई और उन्हे दवाई दी गई और लोगो को ऑपरेशन के लिये चयनित किया ऑपरेशन के लिये चयनित किये गये मरीजों के आंखों की मुफ्त जांच करके ऑपरेशन युक्त मरीजों को श्री भैरव ऑय हॉस्पिटल, बिसलपुर में आधुनिक मशीनों द्वारा आंखों का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा।

संपादक भावेश आर्य