राजनीति
बीजेपी बूथ बैठक हुई आयोजित

सिरोही(हरीश दवे) ।

भारतीय जनता पार्टी सिरोही में नगर मंडल के तत्वाधान में सिरोही के 25 बुथ लीडर की मीटिंग हुई आयोजित और आगामी आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न चर्चा हुई और लोकसभा में बूथ पर जाकर हर कार्यकर्ता को मजबूती के साथ काम करने के लिए मोदी जी के संकल्प के साथ काम कर लोग में प्रचंड बहुमत के साथ विजय बनने पर चर्चा हुई इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महेंद्र माली जिला उपाध्यक्ष अरुण ओझा विस्तारक दिलीप जी दवे पार्षद प्रवीण राठौड गोविंद माली पूर्व जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी पूर्व नगर अध्यक्ष महिपाल चारण अजय भट्ट कपूर पटेल दमयंती डाबी ललित प्रजापत भंवर माली हरिकिशन रावल माणिकचंद सोनी प्रकाश पुरोहित सुनील गुप्ता चुन्नी लाल पटेल राहुल माली दीपक रावल शैतान सिंह मदन सेन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


संपादक भावेश आर्य