
सिरोही की जनता राज्य मंत्री ओटाराम देवासी,सभापती मेवाड़ा व आयुक्त डूडी को जता रही आभार, मुख्यालय की हृदय स्थली पैलेस रोड़ के वातावरण ने देंवनगरी को बनाया सुरम्य
, सिरोही(हरीश दवे) ।

सिरोही नगर परिषद में सड़कों व चौराहो को विकसित करने में नगर परिषद के निर्वाचित बोर्ड करोड़ो का खर्च कर सड़क व फूट पाथ बनवाते है।ऐसा ही स्वप्न वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने नगर के ह्रदय स्थल पैलेस रोड के सौंदर्यीकरण के लिए चौड़ी सड़क,फुट पाथ व रोड डिवाइडर व नगर वासियो के दिन रात बैठने के लिए हॉस्पिटल,कॉलेज,स्कूल के बाहर बेंच व आवागमन के लिए फुट पाथ बनवाये थे जहाँ इक्का दुक्का चाय की थड़ी व फल फ्रूट की चलती फिरती लोरिया घूमती रहती थी।पर सत्ता परिवर्तन व कोंग्रेस का बोर्ड बनने के बाद नगर परिषद के स्वायत्त शाषी तँत्र व राजनीति ने चुन चुन के लोरियों व खोमचों से अवेद्ध मार्किट हॉस्पिटल से सारणेश्वर लाइब्रेरी के फुट पाथ पर सजा दिया व पूरे रोड पे निजी एम्बुलेंस,निजी वाहन,स्कूटर ,बाइक फुट पाथ पे अतिक्रमन के बाहर सामिष ,निरामिष उपभोक्ताओं से सड़क जाम कर नगर वासियो की जान को असुरक्षित करने के निमित्त बने।जिसको लेकर नगर के सीनियर सिटीजन,पेंशनर्स,समाज सेवी संगठन, जागरूक नागरिक,व्यापार मंडल आवाज उठाते रहे पर कोंग्रेस बोर्ड के अवेद्ध अनाधिकृत अतिक्रमन सरंक्षण की नीति में धड़ल्ले से आवासीय व व्यवसाईक निर्माण कार्यो में नगर परिषद के राजस्व की अनदेखी में सड़क पे अतिक्रमन पनपे व व पूरे नगर की प्रमुख सड़को को अस्थायी अवेद्ध अतिक्रमन व अवेद्ध पार्किंग से पाट दिया।। नगर परिषद में लिए फैसलों व जिले की विजिलेंस व यदा कदा थानों में होने वाली सीएलजी की बैठकों में भी निर्णय लिए की नगर की सड़कों व चौराहो पे अवेद्ध पार्किंग व अस्थायी अतिक्रमन न हो।पर नगर परिषद तँत्र ने कभी यातायात पुलिस के साथ योजना बना नगर वासियो को अस्थाई अतिक्रमन,अवेद्ध पार्किंग की समस्या से निजात दिलाया, आयुर्वेदिक सर्किल से राजमाता धर्मशाला से सरजवाव, छोटी मस्जिद,अमूल मिट चौराहे,पूरे सदर बाजार में दुकानदारों में खुद लोरियों को महीने का किराया ले के खड़ा किया है जिससे नगर परिषद को कोई आय नही।जबकि नगर परिषद योजना बना कर नगर परिषद की आय के साथ हर हाथ लोरी खोमचे वाले को रोजगार व सरंक्षण दे सकती है।वरना वित्तीय गिरोहबाज व नगर परिषद का अस्थायी अतिक्रमन बढ़ावा उधोग प्रमुख मार्गों पर कब्जे करवाता है।जिसका परिणाम था नगर परिषद के पैलेस रोड के फुट पाथ पर पनपाया लोरी व अवैध पार्किंग मार्किट जिसे शनिवार को नगर परिषद ने लोरी वालो को विस्थापित कर अंजाम दिया।। गत दो दिनों में बदली पैलेस रोड की फिजा व रात्रि में घूमने जाने वालों ने सभापति महेंद्र मेवाड़ा को आभार जताया।। पार्षद प्रवीण राठौड़ ने भी कहा की जन हित को प्राथमिकता देनी चाहिए व खान पान की लोरी वालो को नगर परिषद जगह देती है वहाँ वो अपना कार्य करे।सीनियर सिटीजन भीख सिंह भाटी व समाज सेवी कौशल्या द्विवेदी व कॉलेज व स्कूली छात्रों ने नगर परिषद व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को आभार जताया। उन्होंने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार सड़क,सार्वजनिक स्थान व नदी नालों के किनारे अवेद्ध अतिक्रमणो को हटाने के निर्देश जारी कर चुकी है।पेलेश रोड की सड़क व फुट पाथ से गुजरना किसी खतरे से कम नही था सड़क पे पार्किंग व फुट पाथ पे बाजार व हॉस्पिटल व कॉलेज के बाहर धुंए के छर्रे ।। आज कॉलेज व स्कूली छात्रों के अलावा दुपहिया,तिपहिया,निजी वाहन से गुजरने वाले व्यक्तियों में भी खुशी जताई जिसमे सर्वाधिक खुशी मरीज के परिजनों व एम्बुलेंस धारकों को हुई पेलेश रोड के अस्थाई अतिक्रमणो की अवैध पार्किंग से यातायात जाम व दुर्घटनाएं आये दिन होती थी व लोरियों के किनारे आवारा पशु व कुत्ते भी बाइकरों व राहगीर के लिए खतरा बनते थे। नगर परिषद के आय्युक्त नगर वासियो को बड़े चौराहे,बड़ी सड़के व वेंडिंग जॉन में लोरी वालो को खड़ा करते है या इनको सरंक्षण देने वालो की मानते है।पर पेलेश रोड के सौंदर्यीकरण की असली झलक अब दिखाई दे रही है।



संपादक भावेश आर्य