धर्मराज्य

दत्ताणी युद्ध के नायक महाराव सुरतान की प्रतिमा का विधायक ने किया लोकार्पण

महापुरुषों की मूर्तियां प्रेरणा देगी या वोट बैंक की सियासत, करनी सेना ने 31 किलो का पहनाया हार

सिरोही(हरीश दवे)।

नगर परिषद सिरोही द्वारा शहर के गांधी पार्क के पास पुराने रियासतकालीन भवन जो नही बन सका के आगे निर्मित किये गये महाराव सुरतान उद्यान एवं उसमें स्थापित की गई प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा द्वारा किया गया एवं अध्यक्षता सभापति महेन्द्र मेवाडा द्वारा की गई।
इस मौके पर समारोह में इतिहास विद् डॉ. उदयसिंह डिंगार द्वारा दत्ताणी युद्ध के महानायक रहे महाराव सुरतान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके शौर्य एवं पराक्रम के बारे में बताया। समारोह में रामसीन के ठाकुर एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत अधिकारी गंगासिंह जो कि महाराव सुरतान के ननिहाल पक्ष से सम्बद्ध होने से उनके द्वारा भी महाराव सुरतान से जुडे इतिहास का उल्लेख किया।


कार्यक्रम में पंचायत समिति सिरोही के पूर्व प्रधान नितिराज सिंह देवडा मोहब्बत नगर, मेरमाण्डवाडा सरपंच गुमानसिंह एवं राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी नारायणसिंह देवडा बागसीन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक संयम लोढा के अथक प्रयासों से नगर परिषद् सिरोही द्वारा महाराव सुरतान की प्रतिमा स्थापित करने एवं उनकी स्मृति स्थल के रूप में उद्यान का निर्माण करवाने पर उनकी प्रशंसा करते हुए कोटी-कोटी आभार व्यक्त किया तथा उनका बहुमान करते हुए स्मृति स्वरूप सिरोही की तलवार भेट की। कार्यक्रम में तीन बत्ती चौराहा के व्यापारियों द्वारा भी पानी भराव की समस्या को हल करने हेतु स्वीकृत करवाये गये नाला निर्माण कार्य पर उनका सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।
विधायक संयम लोढा ने अपने उद्बोधन में सिरोही विधानसभा क्षेत्र में किये गये विकास कार्याे एवं आगे किये जाने वाले कार्याे की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी।
सभापति महेन्द्र मेवाडा ने कार्यक्रम में पधारे समस्त गणमान्य नागरिकों एवं आमजन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राजपूत ठिकाणदारो व करनी सेना पदाधिकारी नारायण सिंह देवड़ा वागसीन व कोंग्रेस नेता गुमान सिंह व नीतिराज सिंह ने महाराव सुरतान की प्रतिमा 440 साल बाद लगा सिरोही स्टेट व महाराव सुरतान की प्रतिमा युवा पीढ़ी की प्रेरणा से लगा राजपूत समाज व 36 कौम का संम्मान किया और आने वाले चुनावों में जनता इन्हें विजय की आशीर्वाद देगी यह मंच चुनावी नही है पर इस महान पल में हम हमारी भावनाएं नही रोक सकते।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button