
सिरोही(हरीश दवे) ।

राजकीय देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय कोलर में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं आर्शिवाद समारोह प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने इस मौके पर बालिका शिक्षा को समाज की मुख्य आवश्यकता बताते हुए अधिक से अधिक बालिका शिक्षा पर बल देने की बात कहीं। इसके अतिरिक्त विद्यालय में विज्ञान संकाय स्वीकृत करवाने एवं रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई।
इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक जनाब मो.अशफाक खान, शिवगंज तहसीलदार श्याम सिंह चारण, महेन्द्र माली, जुंजाराम देवासी समेत समस्त विद्यालय कार्मिक व अभिभावक गण उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य