मनोरंजन

पालड़ी एम में धूमधाम से मामा जी का मेला हुआ संपन्

पोसालिया (जगदीश कुमार)।

समीपवर्ती गाँव पालड़ी एम में धूमधाम से मामा जी का मेला हुआ संपन्न पशु प्रेमियों कार्यक्रम के भामाशाहों का हुआ सम्मान। पालड़ी एम में धोनारी वीर मामाजी वापसी मन्दिर प्रांगण में हर साल की भांति इस साल भी धूमधाम से संपन्न हुआ मामा जी बावसी का मेला दिन में चली प्रसादी में आसपास के कई गांव से ग्रामीणों ने भाग लिया वहीं देर रात तक भजन संध्या में भामाशाहों के साथ पशु प्रेमियों का सम्मान भी किया गया ओम श्री गजानंद सेवा समिति अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा ने बताया सवेरे मामा जी मंदिर प्रांगण में घोड़ी चढ़ाई गई वही पूजा अर्चना कर प्रसादी का भोग लगाया पूरे दिन तक चली प्रसादी में सैकड़ो ग्रामीणों ने भाग लिया वहीं देर रात तक भजन संध्या में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति पर भक्तगणों ने नाच गान किया समिती कि ओर से कार्यक्रम में साधु संत अतिथियों बहुमान किया इस दौरान श्री रामनाथ जी महाराज,भोपाजी देवा राम देवासी, दिलीप दास जी महाराज,ओट सिंह देवड़ा,भगवत सिंह,पहलाद्द राम मीणा,एडवोकेट वीरेंद्र सिंह देवड़ा गजेंद्र सिंह सिसोदिया,जोर सिंह देवड़ा, मंसाराम कुम्हार दिनेश सैन पृथ्वीराज सिंह प्रभु राम मेघवाल,सुखदेव सिंह,मनीष रावल,प्रवीण माली, दिनेश मीणा,अंदौर गौ सेवा संगठन भरत प्रजापति, रोहित,मुपाराम भील,राजू देवासी,राजपाल सिंह,रामलाल कुम्हार,हार्दिक रावल, नंदू मीणा,हितेश मीणा,रतन कुम्हार,प्रभु राम मेघवाल,अशोक कुमार,हेमंत हीरागर,गणेश मीणा ,प्रकाश राणा, प्रकाश देवासी, सुभम सैन ऊका राम कुम्हार करीना माली, गूडिया देवासी ,पूजा, अनीशा मीणा आदि मौजूद यह रहे मेले के सहयोगी भगवत सिंह देवड़ा रामलाल कुम्हार टीमाराम मीणा हरीश गहलोत मोहनलाल माली प्रभु राम मेघवाल नरपत सिंह पालड़ी एम पुलिस थाना डूंगर सिंह कपूराराम शंकर लाल मगा राम देवासी देशा राम घांची, शिवदान सिंह पंचायत ठेकेदार डूंगर सिंह देवड़ा मोहनलाल कुम्हार भरत कुमार श्याम सुंदर सिंह दिनेश प्रीतम विक्रम मीणा छगनलाल कैलाश कुमार प्रकाश कुमार आदि मददगार साबित रहे

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button