धर्ममनोरंजन

धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार, चारों ओर उड़े रंग और गुलाल


पोसालिया (जगदीश कुमार )।

पोसालिया में धूमधाम से होली मनाई गई। चारों ओर रंग और गुलाल उड़े। मोटरसाइकिलों पर सवार युवाओं ने विभिन्न गांवों में अपने दोस्तों के साथ होली मनाई और गुलाल लगा कर मिठाई बांटकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
पोसालिया मेघवाल वास कस्बे में होली मनाते युवाओं की टोली।

पोसालिया के विभिन्न स्थानों पर होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही कस्बों में युवाओं की टोलियां अपने दोस्तों के साथ गुलाल उड़ाती देखी गई।
इस मौके पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने अपने अंदाज में रंग खेलने का लुत्फ उठाया।
गाए होली के गीत, लगाया गुलाल
एक दूसरे को गुलाल लगाया और ढोलक की थाप पर नाच गा कर होली के गीत गाकर जश्न मनाया। इस से पहले सुबह लोगों मंदिरों में पूजा अर्चना की और शाम को महिलाओं ने होली को लेकर विशेष रूप में पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजन बना कर खाएं।
इस क्षेत्र में रह रहे बाहरी राज्यों के लोगों ने भी अपने अंदाज में होली मनाई और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button