धर्ममनोरंजनशिक्षा

वार्षिकोत्सव’ ज्ञान 2024″ ने दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश

सिरोही(हरीश दवे)।

“विद्या भारती बालकों के नैतिक विकास एवं आध्यात्मिक भावनाओं को जागृत करने का कार्य करती हैं। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या मंदिरों में राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत एवं भारतीय संस्कारों से युक्त शिक्षा देकर राष्ट्र के विकास हेतु चिंतनशील राष्ट्र भक्त बालकों का निर्माण करने का कार्य हो रहा हैं। ताकि इस राष्ट्र से भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद जैसी ज्वलंत समस्याएँ समूल नष्ट हो।” यह वक्तव्य अपने ओजस्वी वाणी में श्रीमान् महेन्द्र कुमार दवे ने दिया। विद्या मंदिर के प्रवक्ता श्री कैलाश कुमार ने बताया कि वार्षिकोत्सव “ज्ञान 2024′ कार्यक्रम में परम पूज्य श्री श्री 1008 राजूगरी महाराज (श्री गणेश आश्रम वाण), कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रघुभाई माली (व्यवसायी व समाजसेवी) मुख्य अतिथि श्री नारायण सिंह डांबी (समाजसेवी), विशिष्ठ अतिथि श्री अशोक कुमार राजपुरोहित (समाजसेवी) एवं श्रीमान, मुख्य वक्ता महेन्द्र कुमार दवे (सचिव, विद्या भारती जोधपुर प्रान्त) के आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ। मंचस्थ अतिथियों का परिचय एवं स्वागत सहायक प्रधानाचार्य श्री रामलाल ने करवाया। विद्या मंदिर का वार्षिक प्रतिवेदन प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भैयाओं द्वारा अनेक साहसिक एवं रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किये। भव्य कार्यक्रम जहाँ अखण्ड भारत मानचित्र महापुरूषों की माला एवं स्थान स्थान पर सुन्दर रंगोलियों से सजे परिसर के मध्य आयोजित हुआ। वही विद्या मंदिर के भैयाओं द्वारा हेरतअंगेज करतब किये गये। देश भक्ति से ओत प्रोत एंकाकी (सागरमल गोपा के जीवन पर आधारित) व रामभक्त श्री हनुमान व भगवान श्री राम पर आधारित प्रेरक प्रसंग, सरस्वती वंदना, सामूहिक नृत्य (माता पिता वंदन, हर हर शम्भु व चन्दा चमके,) तथा अनेक राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई। जिले का रोबोटिक एवं ऑडियो विजुअल से अध्ययन का एकमात्र केन्द्र का अटल टिंकरिंग लेब में आचार्य श्री विक्रम सिंह देवडा व हेमंत रावल के नेतृत्व से भैया द्वारा 25 मॉडल तैयार किये। उपस्थित अतिथिगण इस पावन अवसर पर आदर्श शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश जोशी, व्यवस्थापक श्री शंकरलाल पटेल, कोषाध्यक्ष श्री छगनलाल माली, आदर्श शिक्षा समिति के जिला सचिव श्री लकाराम, स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री ओंमकारसिंह, व्यवस्थापक श्री घनश्याम माली, कोषाध्यक्ष इन्दरमल पुरोहित, श्री गौरवजी काशिवा, श्री हंजारामल छीपा, सहायक प्रधानाचार्य रामलाल, जिला कार्यालय प्रमुख प्रकाश माली, बालिका विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मधुसूदन त्रिवेदी, प्रधानाचार्य हरिसिंह सिंदल, जयगोपाल पुरोहित, राकेश पुरोहित अनेक पदाधिकारियों के साथ ही विद्या मंदिर के आचार्य गजेन्द्रपाल, देवाराम, श्रवण कुमार, जितेन्द्र कुमार, जगदीश माली, विक्रम कुमार, भावेश, प्रदीपसिंह, कालूराम, सुरेश कुमार, विक्रम सिंह, ललित कुमार, कमलेश परिहार, प्रकाश कुमार, विरेन्द्र सिंह, कमलेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, नरेश माली, महेन्द्र कुमार, भरत कुमार, नीलम बारड, गुडिया प्रजापत, डिम्पल ओझा, कमला, कुनिका सोलंकी, महेन्द्र माली, कविता, कविता कंसारा, जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
परवीन जी राठौड़ पार्षद: शारीरिक कार्यक्रम भैयाओं ने वार्षिकोत्सव ज्ञान 2024 के प्रथम चरण में विद्या मंदिर के भैयाओं ने साहस एवं उत्साह से युक्त अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें विभिन्न प्रकार के घोष, योगासन, पिरामिड, जिम्नास्टिक, साहसिक कार्यक्रम जैसे अनेक साहस भरे प्रदर्शन तालियों की गडगडाहट के मध्य सम्पन्न हुए। पधारे हुए अतिथियों भाव विभोर करने वाले दृश्यों ने दर्शको को शहीदो के जीवन्त दर्शन कराऐ।

रंगमंचीय कार्यक्रम :-

ज्ञान 2024 के दूसरे चरण में राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत मंचीय कार्यक्रम सम्पन्न हुए। भैयाओं द्वारा रामझरोखा की बहिनों द्वारा सरस्वती वंदना ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। भैयाओं द्वारा प्रस्तुत “चन्दा चमके, हर हर शंभु व माता पिता वंदन” पर सामूहिक नृत्य ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। भक्तश्री हनुमान और भगवान श्री राम पर प्रेरक प्रसंग के भाव विभोर करने वाले दृश्यों ने दर्शको को जीवन्त दर्शन कराऐ। धारा 370 पर आधारित युद्ध देश भक्ति पर आधारित का सच्चा स्वरुप ने भाव जागृत किये।

पारितोषिक वितरण एवं आशीवर्चन परम पूज्य श्री श्री 1008 राजूगरी महाराज (श्री गणेश आश्रम वाण),

कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रघुभाई माली (व्यवसायी व समाजसेवी) मुख्य अतिथि श्री नारायण सिंह डांबी (समाजसेवी), विशिष्ठ अतिथि श्री अशोक कुमार राजपुरोहित (समाजसेवी) एवं श्रीमान, मुख्य वक्ता महेन्द्र कुमार दवे (सचिव, विद्या भारती जोधपुर प्रान्त) ने विद्या मंदिर के सर्वश्रेष्ठ भैयाओं एवं विभिन्न गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आचार्यों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। आचार्य राजेश त्रिवेदी, रामलाल, भावेश, कैलाश कुमार, जितेन्द्र प्रजापत, कमलेश कुमार, विक्रम कुमार, कमलेश कुमार, श्रवण कुमार, भरत कुमार, ललित कुमार, कालुराम, प्रदीप सिंह, देवाराम, सुरेश कुमार, सीमा सारस्वत, हेमलता चौहान, माधाराम आदि को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्या मंदिर के भैया अक्षत माली, कृष्ण कुमार, प्रवीण कुमार, जितेन्द्र कुमार, हनुवंत सिंह, परेश माली, दिक्षांत माली, ऋषभ सिंह, दीपक लोहार, सुजल सिंह, महिपाल सिंह, आशीष कुमार, भृगराज चौधरी, सुरेश कुमार, उज्जवल कुमार, विक्रम सिंह, मनोहर, अनीष कुमार, तेजस्वी, क्रिश प्रजापत, अमृत पुरोहित, रजत कलबी, दिव्यांशु पुरोहित, कुशाल कुमार, हितांशु छीपा आदि को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

आभार एवं शांतीपाठ : आचार्य कालूराम व भैया आयूष जीनगर, नरेन्द्र कुमार, दशरथ एवं प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष माननीय श्री ओमकारसिंह ने पधारे हुए अभिभावकों, नागरिकगणों, अतिथियों, भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। “सर्वे भवन्तु सुखिनः” शांती पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button