राजनीति
पुराना जोगापुरा मे हुआ विषय आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

शिवगंज(विक्रम सिंह राव )।

समीपवृति पुराना जोगापुरा गांव मे गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषय आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया! संस्था प्रधान शंकर लाल रमेशा नें उक्त कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया कार्यशाला में अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के प्रतिनिधि कप्तान सिंह द्वारा निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु एवं बच्चों की बुनियादी भाषा व गणित की दक्षताओं को बढ़ाने हेतु शिक्षक क्षमता संवर्धन के लिए आवश्यक कदम एवं योजना बनाने के बारे में बताया! यह जानकारी वरिष्ठ अध्यापक योगेश कुमार सारस्वत नें दी!

संपादक भावेश आर्य



