धर्म

भारत स्काउट गाइड संगठन के जन्मदाता बेडेन पावेल के जन्म दिवस पर चिंतन दिवस मनाया गया।

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालोतरा में भारत स्काउट गाइड संगठन के जन्मदाता बेडेन पावेल के जन्म दिवस पर पीईईओ दत्तानी संस्था प्रधान रजनी यादव के सानिध्य में चिंतन दिवस मनाया गया। स्काउट मास्टर बाबूलाल सैनी ने बताया कि इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।एक दिवसीय स्काउट वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक सहायता, पायनियरिंग व अन्य संगठन संबंधी सामान्य जानकारी दी गई तथा नशा मुक्ति जागृति के लिए स्काउट्स एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा रैली निकालकर लोगों को नशा छोड़ने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मंगलाराम, योगेश कुमार, शारीरिक शिक्षक प्रवीण पटेल, ईश्वर तथा अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button