धर्मराज्य

जीनगर समाज सेवा संस्थान, सिरोही के श्री केशवनाथ ठाकुरजी मंदिर में चढ़ाई ध्वजा हुए निम्न कार्यक्रम

सिरोही(हरीश दवे)।

जीनगर समाज सिरोही में गत सोमवार को हर वर्ष की भाति इस बार भी श्री केशवानथ ठाकुरजी मंदिर में ध्वजा चढा़ई गई। भामशाह जुगराज पुत्र चतराजी बालोत निवासी सायला द्वारा निर्मित कराये नवनी ए-वन स्टील कटेरा का लोकापर्ण तथा नव निर्मित दण्ड को अधिकतम बोली देहन्दा टीकमचन्द, अशोक कुमार पुत्र मतराबाई पत्नि स्व. गोपीलालजी चितारा निवासी शिवगंज द्वारा स्थापित किया गया। मंदिर में समाज बन्धु द्वारा महाआरती करवाई गई।

इसी दिन सांय 4ः00 बजे मंदिर प्रांगण से भगवान श्री केशवनाथ ठाकुरजी की पालकी प्रस्थान कर रजवाडा की पालकी के साथ सम्मिलित की गई। पालकी में सभी समाज के बन्धु, बच्चे, युवा, बुर्जुग इत्यादि भी सामिल हुए। पालकी अखेराव तालाब पर जल झूलनी हेतु पहुची जहॉ पूजा-अर्चना के पश्चात् पुनः मंदिर में पहुचकर पूजा उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button