राज्य
एम. एस. एस. शिविर में स्वंय सेवकों को सेवा एवं त्याग का महत्व समझाया

शिवगंज (प्रवीण सिंह राव)

राज्य सरकार के निर्देशानुसार पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बुधवार को एन. एस. एम. का सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रधानाचार्य श्री जब्बर सिह राव ने बैकिंग कार्यों व साइबर क्राइम की जानकारी दी एवं स्वयं सेवकों को वित्तिय लेन देन एवं बैंक में हवाता खुलवाने की जानकारी की साइबर क्राइम के माध्यम से हो रही ठगी को रोकने के बारे में जानकारी दी। इससे पहले स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर में श्रमदान किया।
कार्यक्रम श्री धमराज वर्मा ने स्वमसेवकों को समाज सेवा व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी उम्रन की शिविर में उप-प्रधानाचार्य उवडीय सोलंकी ,मुकेश कुमार, दिनेश कुमार व सोनाराम मीणा मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य