देशधर्म

सनातन संस्कृति के उत्थान व सरंक्षण के लिए यज्ञ अतिआवश्यक : श्रीमती प्रतिभा आर्य,

बसंत पंचमी के अवसर पर राबामावि सिरोही के प्रांगण में मां सरस्वती के समक्ष दिव्य यज्ञ का आयोजन,

सिरोही(हरीश दवे)।

वसंत पंचमी के पावन अवसर पर राबामावि के समस्त विद्यालय परिवार एवं बालिकाओं ने विद्यालय प्रांगण में माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष यज्ञ में आहुतियां समर्पित कर भाग लिया। विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती प्रतिभा आर्य ने वैदिक मंत्रोच्चार पूर्वक यज्ञ संपन्न कराया तथा यज्ञ के महत्व से परिचित कराया। श्रीमती प्रतिभा आर्य ने बताया कि यज्ञ के द्वारा न केवल हम देव स्तुति और देव आराधना करते हैं अपितु हम मानसिक ,आत्मिक, और आध्यात्मिक उन्नति की भी प्राप्ति करते हैं ।सनातन संस्कृति के उत्थान एवं संरक्षण के लिए यज्ञ अति आवश्यक है ।यज्ञ के द्वारा पर्यावरण की शुद्धि होती है ।तन, मन ,आत्मा का विकास होता है। श्रीमती आर्य ने पंचमहायज्ञों की उपादेयता पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्रीमती अनीता चौहान, श्रीमती वर्षा त्रिवेदी ,श्रीमती कल्पना चौहान ,श्रीमती जया दवे ,श्रीमती रीना कोटेसा, श्रीमती ममता कोठारी ,श्री गोपाल सिंह राव ,श्री देवीलाल ,श्री महेंद्र कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button