राजनीतिराज्यविश्व

यह बजट ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाला एक सशक्त बजट है :- जिलाध्यक्ष कोठारी,


मोदी सरकार ने अपने मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वासपर काम कर बजट पेश किया


सिरोही(हरीश दवे) ।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने बजट की सराहना करते हुए बताया कि गरीब वंचित लोगों को समृद्ध बनाने वाला बजट है 3 करोड़ महिलाओं को दीदी लखपति योजना से आत्मनिर्भर बनाने व सशक्तिकरण करने का वाला बजट है।उद्यमिता, जीवन में आसानी और सम्मान के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण ने पिछले 10 वर्षों में गति पकड़ी है।
उन्होंने बताया कि करदाताओं की सेवा – 2009-10 तक की अवधि के लिए ₹25000 और 2014-15 तक की अवधि के लिए ₹10000 तक की प्रत्यक्ष कर मांगों को वापस लेने से 1 करोड़ लोगों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि गरीबी से निपटने के पहले के दृष्टिकोण के परिणाम बहुत मामूली थे, जब गरीब विकास प्रक्रिया में सशक्त भागीदार बन जाते हैं, तो उनकी सहायता करने की सरकार की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। पिछले 10 वर्षों में सरकार ने 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से मुक्ति दिलाने में सहायता की है
पंचायती राज के मंत्री ओटाराम देवासी ने केंद्रीय बजट को विकसित भारत की ओर ले जाने वाला बताया। उन्होंने कहा किरूफटॉप सोलराइजेशन और मुफ्त बिजली रूफटॉप सोलराइजेशन के माध्यम से, 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम होंगे।भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले दस वर्षों में अत्यंत सकारात्मक परिवर्तन दिखाई पड़ा है। भारत के लोग आशा और विश्वास के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं।
केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमन द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहिट खत्री ने सराहना करते हुए बताया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत के सपने और लक्ष्य को हासिल करने की रुपरेखा को प्रदर्शित करता है। यह बजट हर वर्ग को समृद्ध कर दीक्षित भारत की और अग्रसर करने वाला हैनिजी क्षेत्र को अनुसंधान एवं विकास को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 50 साल के ब्याज मुक्त (दीर्घकालिक वित्तपोषण या पुनर्वित्त) के साथ 1 लाख करोड़ का कोष उपलब्ध कराया जाएगा। सनराइज डोमेन में अनुसंधान के लिए निजी क्षेत्र को कम दर पर ऋण के लिए 1 लाख करोड़ का कोष किया।भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले दस वर्षों में अत्यंत सकारात्मक परिवर्तन दिखाई पड़ा है। भारत के लोग आशा और विश्वास के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं।
विधायक समाराम गरासिया ने बताया कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे, मुफ्त बिजली पैदा करने के लिए 1 करोड़ घरों को छत पर सौर इकाइयों से सुसज्जित किया जाएगा।गरीब, महिला, अन्नदाता और युवा फोकस समूह होंगे।’अन्नदाता’ (किसानों) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य समय-समय पर बढ़ाया गया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने बताया कि सरकार एकत्रीकरण, आधुनिक भंडारण, आपूर्ति श्रृंखला, प्राथमिक और माध्यमिक प्रसंस्करण, विपणन और ब्रांडिंग सहित फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में निजी और सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देगी। केन्द्र सरकार के आम बजट में रूफटॉप सोलरासीजेशन योजना से उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में प्राप्त करने की व्यवस्था देने,2 करोड़ लोगो को प्रधानमंत्री आवास देने,गरीब महिला,कृषक,युवाओ के समूह बना कर आर्थिक संबल बनाने के साथ साथ बजट में हर वर्ग को सहायता व् सक्षम बनाने पर जोर दिया गया है।वित्तमंत्री सीतारमण के बजट में देश की सुरक्षा के लिए बजट में बढ़ोतरी करने,आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ साथ भारत को 2047 तक विकासशील राष्ट्र बनाने का विजन दिखाई देता है। इस बजट को देश के विकास के लिए अग्रणीय सोच वाला बजट कह सकते है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button