राज्यशिक्षा

राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर सोपा ज्ञापन:- अभाविप

सिरोही(हरीश दवे)।

एबीवीपी छात्र नेता प्रथम खत्री के नेतृत्व में छात्र – छात्राओं ने राज्य मंत्री ओटाराम जी से मांग की, कि राजकीय महाविद्यालय सिरोही 1956 से बना हुआ है और यहां से कहीं विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं ।

वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय सिरोही में नियमित एमएससी गणित एवं एमकॉम खोली पीजी की आवश्यकता महसूस हो रही है दोनों विषयों में पीजी नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु जोधपुर उदयपुर जाना पड़ रहा है हमारा आपसे अनुरोध है कि आप दोनों विषयों पीजी खुलवाए ।
एवं पूर्व वर्ती कांग्रेस सरकार में भी MBA की घोषणा की गई लेकिन MBA स्वीकृत नहीं होने के कारण सिरोही के स्थानीय विद्यार्थियों को अध्ययन का अवसर नहीं मिला ।

अतः इस विषय पर भी संज्ञान लिया जाए और एमबीए के लिए पुनः प्रयास किए जाएं ।

एबीवीपी इकाई सचिव ललित लखारा और छात्र नेता हिम्मत मल छिपा ने बताया कि एक वर्ष पूर्व महाविद्यालय के छात्रों की समस्या हेतु मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का सब सेंटर राजकीय महाविद्यालय सिरोही में स्थापित किया गया था ताकि स्थानीय छात्र छात्रों की छोटी-छोटी समस्याएं राजकीय महाविद्यालय सिरोही में ही हल कि जा सके ।

लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया समय अंतराल पूरा होने के कारण सब सेंटर बंद होने की कगार पर है जिससे छात्रों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ।

हमारी मांग है कि आप इस विषय को तुरंत प्रभाव से संज्ञान में लेकर छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए सब सेंटर को रिन्यू करावे एवं विद्यार्थियों को राहत प्रदान करें ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button