
हौसलों की उड़ान/ पोसालिया (जगदीश कुमार)।

– नागेलाव से संत केशवदास प्रजापति विश्व शांति की कामना को लेकर नागेलाव से 12 ज्योतिलिंग की साईकिल यात्रा पर रवाना हुये। नागेलाव के महादेव स्थित शिव मंदिर से धर्म प्रेमियों ने प्रजापति को माला पहनकर तिलक लगाकर 6 माह की साइकिल यात्रा के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि वे साइकिल यात्रा के दौरान पुष्कर तीर्थ का पूजन कर पाली से सुमेरपुर होते हुए पोसालिया दिनांक 1-2-2024 गुरुवार को पहुंचें। 6 माह के भीतर वे भारत के 12 ज्योतिलिंग का दर्शन लाभ कर भगवान महादेव से विश्व शांति की मंगल कामना करेंगे। अपने संकल्प के तहत संत केशवदास आगामी 6 साल तक नंगे पांव रहने का संकल्प लिया है। जिसमें पिछले 3 वर्ष से हुए नंगे पांव है। अपने संकल्प के तहत 3 वर्ष पूर्व उन्होंने रामदेवरा की भी पैदल यात्रा की। संत केशव दास आगामी 6 माह के दौरान सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन लाभ कर वापस नागेलाव पहुंचेंगे। पोसालिया से आगे शुभ यात्रा के लिए नागेलाव से संत केशव दास जी को साइकिल यात्रा के लिए रवाना किया

संपादक भावेश आर्य