
पोसालिया (जगदीश कुमार)।

माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर बुधवार को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पोसालिया में आयोजित किया गया। सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस एवं टाटा ट्रस्ट के सयुक ततावधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 125 महिलाओं एवं किशोरियों का माहवारी को केंद्र में रख कर प्रजन्न एवं मूत्र मार्ग संबंधित रोगों की निशुल्क जांच की गई। शिविर के प्रारंभ में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशल ओहरी ने उपस्थित महिलाओं को माहवारी एवं सफेद पानी सबथित विषय पर जानाकारी दी। साथ ही इस शिविर को अपनी तरफ का पहला शिविर बताया जिसमें माहवारी को केंद्र में रख कर जांच की। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेश नोगिया एवं संस्था से डॉ. भूमिता ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर मे हिमोगोलोबिन और रूटीन यूरिन, ब्लड शुगर आदि की भी साथ में निशुल्क जांच की गई। शिविर के अंत में संस्था से टीम लीडर आदित्य झा ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

संपादक भावेश आर्य