
सिरोही(हरीश दवे) ।

जिला कलक्टर शुभम चौधरी के निर्देशानुसार एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत नगर परिषद सिरोही द्वारा 25 जनवरी को नगर परिषद सिरोही क्षेत्र में केन्द्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुचाने के लिए प्रसार-प्रचार के कार्य के साथ प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। आयुक्त, नगर परिषद सिरोही योगेश आचार्य ने बताया कि नगर परिषद सिरोही द्वारा वार्डवार कैम्प लगाकर सरकारी योजनाओं के आवेदन भरवाये जा रहे है जिसमेें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शामिल है, साथ ही महाविघालयों, विघालयों एवं अन्य संस्थाओं मंे जाकर युवाओं का माय भारत एप पर पंजीयन के कार्य के साथ-साथ ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रही है।
उक्त अभियान के दौरान आज नगर परिषद द्वारा सिल्पी फाउण्डेशन कौशल विकास केन्द्र पर माय भारत एप पर पंजीयन के कार्य के साथ-साथ ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर कुल 587 युवाओं द्वारा प्रश्नोत्तरी में अपनी भागीदारी दी। उक्त कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक ओमसिंह राजपुरोहित, हनुमान सहाय शर्मा, सिल्पी फाउण्डेशन से मनीश सुथार, सामुदायिक सघ्ंाठक हरीश गोस्वामी एवं परेश माली उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य