
सिरोही(हरीश दवे)।

अखिल भारतीय ‘‘भारत-रत्न’’ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति एवं केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द एवं नेताजी सुभाष जयन्ति समारोह 2024 के जनहित, जनकल्याणकारी राष्ट्रीय साप्ताहिक रचनात्मक कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय किवरली में प्रातः 11ः00 बजे ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा।’’ आजादी के महानायक की विषाल राष्ट्रीय एकता रैली एवं ‘‘सुभाष का सपना अखण्ड़ भारत की कामना’’ एवं विष्व शांति पर विचारगोष्ठी कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
नेताजी फाण्ड़ेषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी फाउण्ड़ेषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में बालिका विद्यालय के संस्था प्रधान हिरालाल पुरोहित एवं रासीमावि. के उप प्रधानाचार्य वीणा मैडम, आदर्ष विद्या मंदिर के संस्था प्रधान प्रेम प्रकाष मंच पर मौजूद थे। सभी अतिथियो द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनका आभार प्रकट किया गया। तत्पष्चात् देष की एकता अखण्ड़ता के लिए राष्ट्रीय एकता विषाल रैली को नेताजी फाउण्ड़ेषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने हरी झण्ड़ी देकर रवाना किया। विषाल रैली में सैकड़ो स्कूली छात्र-छात्राओं, अध्यापक बंधूओं, गांव के प्रबुद्ध नागरिकों व महिलाओं ने रूचि पूर्वक भाग लिया। रैली राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय से किवरली कस्बे के हनुमान मंदिर से विभिन्न मार्गो से होती हुई गुजरी। विषाल रैली में युवाओं ने ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा।’’, भारत माता की जय, जब तक सुरज चाँद रहेगा सुभाष तेरा नाम रहेगा….. साथ ही जय हिन्द् व वन्दे मातरम् सहित युवाओं ने जोषीले नारो से किवरली गांव को गुंजाईमान किया। पुनः रैली राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आमसभा मे तब्दील हुईं। कार्यक्रम की शुरूआत वन्दे मातरम् गायन से की गई। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में शाला परिवार की ओर से नेताजी फाउण्ड़ेष के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी लुम्बाराम मेघवाल को साफा व माला पहनाकर उनका तहे दिल से राष्ट्रीय अध्यक्ष का मान सम्मान किया।
इस मौके पर नेताजी फाण्ड़ेषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल ने उपस्थित जन समुदाय को बताया कि राष्ट्रभक्त श्री नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने अपना सारा जीवन राष्ट्रहित में गुलाम भारत को आजादी की कगार पर ला खड़ा करने हेतु राष्ट्र के नाम समर्पित किया एवं उस जमाने में जब ब्रिटिष हुकुमत हिन्दुस्तान में अपना राज चला रही थी तब हमारा भारत एक गुलाम राष्ट्र था एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने देष की आजादी के लिए (प्ब्ै) जैसे ऊँचे पदों को त्यागकर ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा।’’ का ऐतिहासिक क्रांतिकारी नारा दिया। नेताजी ने देष की आजादी के लिए जापान, जर्मनी, सिंगापुर, टॉॅकियो, हौंकांेग व रंगून में यात्राऐं भी की। श्री नेताजी सुभाष जी ने जर्मनी में हिटलर से मुलाकात कर आजाद हिन्द् फौज सैना का गठन भी किया। उस जमाने में नेताजी के पास आजाद हिन्द् फौज के 80 हजार सैनिक थे एवं नेताजी इसके सेनापति थे इस प्रकार नेताजी के अथक प्रयासों से आज हमारा भारत आजादी की कगार पर खडा हैं जिसका आजाद भारत सुख भोग रहा है। यह नेताजी की देन है और यह बात सत्य है कि अगर नेताजी नहीं होते तो भारत कभी भी आजाद नहीं होता, नेताजी ने अंग्रेजो से आजादी दया की भीख पर नहीं यह आजादी उनसे छिनकर ली है।
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला के अन्तर्गत श्री मेघवाल ने राष्ट्र के सभी शहीदों को इस मौके पर याद किया जिसमें नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, शहीदें आजम भगतसिंह, चन्द्रषेखर आजाद सहित अनेकानेक शहीदों का स्मरण किया। आपने कहा कि नेताजी का एक सपना था अखण्ड़ भारत की कामना। चूंकि आज हमारा भारत सर्वाधिक गम्भीर चुनौतियों का सामना कर रहा हैं और वह यह समय है, जब हमें सिद्ध करना हैं कि हम सब एक हैं, हमारा एक निष्ठ लक्ष्य हैं राष्ट्र को ताकतवर बनाना और यहीं नेताजी का सपना था हमारा राष्ट्र बलषाली बने। इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल ने युवा पीढ़ी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस एवं स्वामी विवेकानन्द के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आव्हान करते हुए राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा किया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा षिक्षक शैक्षणिक अधिवेषन का अवकाष होने के उपरान्त भी किवरली विद्यालय ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेकर अति उत्तम व राष्ट्रहित में सराहनीय कार्य किया है। अतः किवरली विद्यालय के संस्था प्रधान महेन्द्रसिंह देवड़ा एवं बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य हिरालाल पुरोहित, आदर्ष विद्या मंदिर के संस्था प्रधान प्रेम प्रकाष, सर्वोदय षिक्षण संस्था के व्यवस्थापक भवानीषंकर पुरोहित व दैनिक रणवीर राजस्थान के सम्पादक मांगीलाल परिहार भारजा को नेताजी एवार्ड से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर विद्यालय के उप संस्था प्रधान वीणा मैड़म, बालिका विद्यालय के संस्था प्रधान हिरालाल पुरोहित एवं सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य भवानीशंकर पुरोहित ने भी नेताजी पर अपने विचारों को साझा किया एवं नेताजी के पदचिन्हों पर चलने का युवा पीढी को आव्हान किया।
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं सहित सर्वोदय विद्यालय किवरली, आदर्ष विद्या मंदिर किवरली के छात्र-छात्राओं, अध्यापक बंधुओं तथा गणमान्य नागरिकों एवं अध्यापक बीणा मेनन, ममता कंवर, ममता, शक्तिसिंह, अषोक परिहार, भावेष सैन, प्रेमजी पुरोहित, संजय कुमार, नरेष् कुमार, राजेन्द्र मीणा, राजेष रांगी, विरेन्द्र सिंह, राजकीय बालिका विद्यालय के अध्यापक व0अ0 हेमराज, तनमय राजपुरोहित, नरेष कुमार, राजपातसिंह सोलंकी, रोहित कुमार पुरोहित, षिवलाल बारोट, अंकिता खण्ड़ेलवाल, सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य भवानीषंकर पुरोहित सहित कई सुभाष भक्त व कार्यकर्ता इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन बालिका विद्यालय के अध्यापक तनमय राजपुरोहित ने किया।


संपादक भावेश आर्य