राज्यविश्व

सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने लगाई गुहार

सिरोही(हरीश दवे) ।

निकटवर्ती गांव पाड़ीव मे पुराने बस स्टेण्ड पर गांव के सेवानिवृत अध्यापक ने सरकारी भूमि पर जो यातायात साधनों व राहगीरों के आवागमन करने में उपयोग ली जाती है। वार्ड संख्या 3 ग्रामपंचायत की इस भूमि पर ग्राम पंचायत की मिलीभगत से बीच रास्ते मे ही अवैध रूप से अतिक्रमण क़र सीमेंट से पक्का पेडला व उसी पर पानी का टांका बनाया गया है। पाडीव निवासी सुरेश पुरोहित ने जिला कलेक्टर शुभम चौधरी को ज्ञापन दे कर बताया की बताया कि में सामाजिक कार्यकर्ता हु हूँ हमेशा गांव मे अवैध रूप से चल रहे कामो कि आवाज मीडिया के माध्यम से बुलंद करते रहता हूँ। उन्होंने जिला कलेक्टर शुभम को अतिक्रमण हटाने की शिकायत देकर बताया की पाडीव मे कबूतर चबूतरे के पास सरकारी भूमि पर कब्जा करके अतिक्रमण किया है उसे तोड़कर उक्त अतिक्रमी व ग्रामपंचायत के दोषी कर्मचारियों पर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button