
सिरोही(हरीश दवे) ।

आदर्श विद्या मंदिर उ.मा. सिरोही का अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना कर हुआ ।
मंचस्थ अतिथियों का परिचय होने के पश्चात अभिभावकों ने अपनें सुझाव व समस्याएं रखी ।
कार्यक्रम अध्यक्ष मोहनलालजी माली मुख्य वक्ता विद्या भारती जोधपुर प्रान्त मंत्री मोहनलालजी जोशी ने भैयाओं के सर्वांगीण विकास हेतु पंचकोशात्मक विकास पर चर्चा की ।
कार्यक्रम में आदर्श शिक्षा समिति के व्यवस्थापक शंकरलालजी पटेल, जिला सचिव लकारामजी,
स्थानीय समिति के अध्यक्ष ओंकारसिंहजी, हजारीमलजी,
कालुरामजी, गौरव काशीवां, राकेश पुरोहित उपस्थित रहें ।
शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।


संपादक भावेश आर्य