आयुष्मान भारत ई-केवाईसी कार्य को लेकर चिकित्सा अधिकारियों को दिए निर्देश– सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार

अगल 7 दिन में आयुष्मान कार्ड की E–KYC पूर्ण करने के दिए निर्देश……….
सिरोही(हरीश दवे) ।

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान भारत ई-केवाईसी पहचान कार्य किया जा रहा है। जिला कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार जिले में ई-केवाईसी पहचान कार्य प्रगति कम होने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने जिला स्तर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी बीसीएमओ, सीएचसी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने जिले चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया की अपने सेक्टर के सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान भारत ई-केवाईसी कार्य अगल सात दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में कम प्रगति वाले सेक्टर में टीम बना कर अगले सात दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान अंगदान की शपथ लेकर नेशनल ऑर्गन एण्ड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (NOTTO) की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्री करवाने का आह्वान किया गया था।
NOTTO – Online Registry For Organ Donation तरीका अंगदान के लिए शपथ को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्री करवाने हेतु आप निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं– सबसे पहले आप notto.gov.in पर जाएँ। ऊपर दाईं ओर ‘Login’ पर क्लिक कर ‘New User’ का विकल्प चुनें। नाम, पता, मोबाइल, ईमेल आदि विवरण दर्ज करें, व ओटीपी वेरिफाई करें। फिर आपको ‘Donor Pledge’ का विकल्प दिखाई देगा। इस पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार ऑर्गन डोनेशन से संबंधित विवरण दर्ज कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे खुद करे आयुष्मान कार्ड की E-KYC-
आयुष्मान कार्ड की EKYC बनवाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है। इसके लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं। घर में बैठे-बैठे मोबाइल में ‘आयुष्मान भारत ऐप Ayushman Bharat (PM-JAY)’ को मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद लाभार्थी को अपना मोबाइल नंबर इसमें डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ओटीपी, आइरिस और फिंगरप्रिंट और फेस-आधारित वेरीफिकेशन की मदद से प्रोसेस को पूरा करना होगा।
5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाली स्कीम
आयुष्मान भारत योजना को पीएम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसमें 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है। इस योजना के पात्र लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है। इसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं।
वीसी में आरचीएचओ डॉ. विवेक कुमार, डीपीसी डॉ. संजय नवल, डीएनओ ओमप्रकाश वर्मा, बीपीएम नरेश कुमार, मदन लाल, जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां के साथ ब्लॉक स्तर पर बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ उपस्थिति रहे।

संपादक भावेश आर्य