
सिरोही(हरीश दवे) ।

अरविंद पेवेलियन एवं नवीन भवन मैदान पर आयोजित आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशन पर 6 दिवसीय प्रतियोगिता के समापन हुआ समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र सिंह राठौड़ के अध्यक्षता में आयोजित हुई प्रतियोगिता में छात्र खिलाड़ियों ने अनुशासन तरीके से खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रतियोगिता का आयोजन प्रतियोगिता खेलों के प्रसिद्ध
सिरोही के अरविंद पावेलिन एवं नवीन भवन मैदान पर आयोजित आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशन पर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरोही समिति के तत्व दान में स्पोर्ट्स वीक का आयोजन के तहत सप्ताह में आयोजित विभिन्न आउटडोर चार दिन तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में बैडमिंटन केरम टेबल टेनिस एथलेटिक्स लंबी कूद ऊंची कूद क्रिकेट गोला फेक तस्करी फेक लंबी कूद ऊंची कूद प्रश्नोत्तरी खो खो चाइनीस चेकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों तथा खेल को समिति छात्र प्रभारी रविंदर प्रतियोगिता को खेलकूद के संबंध में निर्देश प्रदान किया प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समिति के रविंद्र कुमार डॉक्टर रेनू मणि भूषण मीणा सुभाष बिश्नोई सोमदत्त एवं दिनेश कुमार को कार्यभार सोप खेलकूद प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि तस्करी फेक में रिंकू कुमारी रवीना राणा सिया कुमारी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर स्थान पर रही क्रिकेट प्रतियोगिता में कल्पना चावला टीम प्रथम स्थान पर रही वहीं द्वितीय स्थान पर पीटी उषा टीम रही शतरंज प्रतियोगिता में हिमांशी सुथार प्रथम जर्सी कुंवर द्वितीय स्थान पर रही कैरम बोर्ड में खुशबू मीणा प्रथम संध्या कुमारी द्वितीय स्थान पर रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में दीक्षित तक और प्रथम एकता कुमारी द्वितीय स्थान पर रही 200 मीटर दौड़ में कोमल कुंवर प्रथम खुशबू कुमारी द्वितीय तृतीय स्थान पर योग्यता कुमारी रही 400 मीटर दौड़ में मैगी कुमारी प्रथम खुशबू कुमारी द्वितीय कोमल कंवर तृतीय स्थान पर रही चाइनीस चेकर में प्रथम स्थान पर वैशाली गुर्जर द्वितीय स्थान पर बेबी कुंवर रही रस्सा कशी में अहिल्याबाई टीम प्रथम द्वितीय स्थान पर सावित्रीबाई टीम रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महारानी लक्ष्मीबाई प्रथम मीराबाई टीम द्वितीय स्थान पर रही 800 मीटर रेस में उर्मिला कुमारी प्रथम हेमलता द्वितीय तृतीय स्थान पर तनु कर रही 100 मीटर दौड़ में हेमलता प्रथम चेतना कुमारी द्वितीय उर्मिला कुमारी तृतीय स्थान पर रही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जय श्री प्रथम कुंजन सिंह द्वितीय स्थान पर ही लंबी कूद में सिया कुमारी भील प्रथम रिंकू कुमारी द्वितीय हेमलता तृतीय स्थान पर रही खो-खो प्रतियोगिता में सीता की टीम प्रथम राधा की टीम द्वितीय स्थान पर रही भला फेक में हेमलता प्रथम मुन्ना कुंवर देवड़ा तृतीया सिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही गोला फेक में शिव कुमारी प्रथम सिंह कुमारी द्वितीय हेमलता तृतीय स्थान पर रही प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए निर्णायक के रूप में शारीरिक शिक्षक रणजी स्मिथ अयूब खान पठान सुशीला खत्री हेमंत कोरजानी सुरेश कुमार मडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अनुशासन में रहकर खेल के नियमों के मुताबिक खेल खेलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी छात्रों एवं शारीरिक शिक्षकों का आभार व्यक्त कियाजकीय महिला महाविद्यालय सिरोही समिति के तत्व दान में स्पोर्ट्स वीक का आयोजन के तहत सप्ताह में आयोजित विभिन्न आउटडोर चार दिन तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में बैडमिंटन केरम टेबल टेनिस एथलेटिक्स लंबी कूद ऊंची कूद क्रिकेट गोला फेक तस्करी फेक लंबी कूद ऊंची कूद प्रश्नोत्तरी खो खो चाइनीस चेकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों तथा खेल को समिति छात्र प्रभारी रविंदर प्रतियोगिता को खेलकूद के संबंध में निर्देश प्रदान किया प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समिति के रविंद्र कुमार डॉक्टर रेनू मणि भूषण मीणा सुभाष बिश्नोई सोमदत्त एवं दिनेश कुमार को कार्यभार सोप खेलकूद प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि तस्करी फेक में रिंकू कुमारी रवीना राणा सिया कुमारी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर स्थान पर रही क्रिकेट प्रतियोगिता में कल्पना चावला टीम प्रथम स्थान पर रही वहीं द्वितीय स्थान पर पीटी उषा टीम रही शतरंज प्रतियोगिता में हिमांशी सुथार प्रथम जर्सी कुंवर द्वितीय स्थान पर रही कैरम बोर्ड में खुशबू मीणा प्रथम संध्या कुमारी द्वितीय स्थान पर रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में दीक्षित तक और प्रथम एकता कुमारी द्वितीय स्थान पर रही 200 मीटर दौड़ में कोमल कुंवर प्रथम खुशबू कुमारी द्वितीय तृतीय स्थान पर योग्यता कुमारी रही 400 मीटर दौड़ में मैगी कुमारी प्रथम खुशबू कुमारी द्वितीय कोमल कंवर तृतीय स्थान पर रही चाइनीस चेकर में प्रथम स्थान पर वैशाली गुर्जर द्वितीय स्थान पर बेबी कुंवर रही रस्सा कशी में अहिल्याबाई टीम प्रथम द्वितीय स्थान पर सावित्रीबाई टीम रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महारानी लक्ष्मीबाई प्रथम मीराबाई टीम द्वितीय स्थान पर रही 800 मीटर रेस में उर्मिला कुमारी प्रथम हेमलता द्वितीय तृतीय स्थान पर तनु कर रही 100 मीटर दौड़ में हेमलता प्रथम चेतना कुमारी द्वितीय उर्मिला कुमारी तृतीय स्थान पर रही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जय श्री प्रथम कुंजन सिंह द्वितीय स्थान पर ही लंबी कूद में सिया कुमारी भील प्रथम रिंकू कुमारी द्वितीय हेमलता तृतीय स्थान पर रही खो-खो प्रतियोगिता में सीता की टीम प्रथम राधा की टीम द्वितीय स्थान पर रही भला फेक में हेमलता प्रथम मुन्ना कुंवर देवड़ा तृतीया सिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही गोला फेक में शिव कुमारी प्रथम सिंह कुमारी द्वितीय हेमलता तृतीय स्थान पर रही प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए निर्णायक के रूप में शारीरिक शिक्षक रणजी स्मिथ अयूब खान पठान सुशीला खत्री हेमंत कोरजानी सुरेश कुमार मडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अनुशासन में रहकर खेल के नियमों के मुताबिक खेल खेलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी छात्रों एवं शारीरिक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।


संपादक भावेश आर्य