सात दिवसीय खेलकूद प्रतिगोगिता का समापन,

सिरोही(हरीश दवे) ।

मां अंबे के.पी. संघवी राजकीय विधि महाविद्यालय, सिरोही में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गत 8 से 13 जनवरी तक किया गया । प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आज रखा गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अनुप पाठक विशिष्ठ न्यायधीश (पोक्सो कोर्ट) एवं अजय शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, सिरोही उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य विजय कुमार ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने स्वागत भाषण में बताया की विधि महाविद्यालय सत्त प्रगति कर रहा हैं, जिसमें वर्तमान सत्र में एल एल एम कोर्स (विधि स्नातकोत्तर) प्रारंभ किया गया हैं। मुख्य अतिथि विशिष्ठ न्यायधीश अनुप पाठक ने अपने उद्बोधन में विधि विधार्थीयों को जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए मार्गदर्शित किया एवं अपने वकालत एवं न्यायिक सेवा के अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय शर्मा जी ने जीवन में खेल के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया उन्होने बताया कि विद्यार्थियो को अपनी पढाई के साथ साथ खेलों एवं शारिरीक गतिविधियों में भी भागीदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ अनुपमा उज्जवल ने सात दिवसीय खेल महोत्सव की रूपरेखा का वर्णन किया, एवं सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरूष्कृत किया गया । इसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताओं में विधि द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इन्हें अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवम मेडल्स प्रदान किये गये। रस्साकस्सी प्रतियोगिता में विधि प्रथम वर्ष के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इन्हें अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवम मेडल्स एवं प्रदान किये गये। विजेता रहे सभी प्रतिभागीयों को प्रशस्ति पत्र एवं मिमेन्टों प्रदान किये गए।
अंत में महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ नरेश कुमार मीना ने कार्यक्रम में मौजुद सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, इस मौके पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ संदीप कुमार हूडिवाल, शीला कुमारी उपस्थित रहें।

संपादक भावेश आर्य