मॉडल स्कूल देरोल में जिला स्तरीय योगा ओलम्पियाड का आयोजन

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल रेवदर में जिला स्तरीय योगा ओलम्पियाड का आयोजन मुख्य अतिथि सहायक जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सिरोही कान्तिलाल आर्य एवं नरेश परमार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मा.शि.) सिरोही, विपीन डाबी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) सिरोही, पूनम सिंह सोलंकी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवदर गमनाराम कोली प्रधानाचार्य राउमावि पामेरा की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम कि शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया जिसमें स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य केशर सिंह राव ने बताया की योग सभी प्रकार की शारीरिक, मानसिक बीमारियों एवं समस्त व्याधियों से निपटने के लिए सशक्त औषधि रहित प्रणाली और एक प्रभावी निवारक उपाय है एवं योग हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है। इसी दृष्टि कोण से राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के द्वारा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयुष्मान भारत के अन्तर्गत योगा ओलम्पियाड़ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जिसमें जिले के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मॉडल स्कूल, राजकीय महात्मा गाँधी एवं कस्तुरबा गाँधी विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें आसन, प्राणायाम क्रियाएँ एवं बन्ध लगाने का प्रदर्शन प्रतिभागीयों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में योग के विशिष्ट ज्ञाताओं द्वारा निर्णायकों की भूमिका निभाई गई जूनियर छात्र वर्ग दलीय प्रतियोगिता में प्रथम एसवीजीएमएस पिण्डवाडा, द्वितीय एसवीजीएमएस रेवदर एवं तृतीय मगारावि पाढीव रहें। जूनियर छात्रा वर्ग में प्रथम एसवीजीएमएस रेवदर, द्वितीय एसवीजीएमएस पिण्डवाडा, तृतीय केजीबीवी मण्डार रहें। इसी तरह सीनियर छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर एसवीजीएमएस रेवदर, द्वितीय एसवीजीएमएस पिण्डवाडा, तृतीय मगारावि जावाल रहें एवं सीनियर छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर एसवीजीएमएस रेवदर, द्वितीय एसवीजीएमएस पिण्डवाडा, तृतीय मगारावि जावाल रहा। बेस्ट ऑफ द बेस्ट योगा प्रतियोगिता में जूनियर छात्र में प्रथम एसवीजीएमएस रेवदर, द्वितीय एसवीजीएमएस पिण्डवाडा, तृतीय मगारावि पर पाडीव रहें तथा जूनियर छात्रा वर्ग में प्रथम एसवीजीएमएस पिण्डवाडा, द्वितीय एसवीजीएमएस रेवदर एवं तृतीय केजीबीवी मण्डार रहें। इसी तरह सीनियर छात्र वर्ग में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल रेवदर, द्वितीय स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल पिण्डवाडा एवं तृतीय मगारावि पर जावाल रहे सीनियर छात्रा वर्ग में प्रथम स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल पिण्डवाडा, द्वितीय मॉडल स्कूल रेवदर, तृतीय मगारावि पर जावाल रहें। इस प्रतियोगिता में समग्र प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल रेवदर का रहा। विजेताओं को मेडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही निर्णायकों एवं मेन्टर्स को स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया। इस ओलम्पियाड में एसएमसी अध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रकाशनाथ गोस्वामी, छगनलाल माली, नारायण सिंह भाटी, विक्रम पंचाल, कल्याण वैष्णव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं कोर्डिनेशन रमेश राजपूत ने किया।


संपादक भावेश आर्य