मनोरंजनराज्य

शैक्षिक भ्रमण कर विषय विशेषज्ञों से जानकारी ली,

सिरोही(हरीश दवे)।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं ने विज्ञान एवं गणित क्लब के तहत कृषि विज्ञान केंद्र सिरोही,वन संरक्षित क्षेत्र वाडा खेड़ा ,रीको औद्योगिक क्षेत्र का एकदिवसीय औद्योगिक भ्रमण किया । व्यवस्था प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि वाहन को प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चयनित 50 विद्यार्थियों के दल ने मार्गदर्शक एवं क्लब प्रभारी भगवत सिंह देवड़ा प्राध्यापक रसायन विज्ञान के नेतृत्व में भ्रमण किया। विषय विशेषज्ञ देवीलाल ,दल प्रभारी श्रीमती ममता कोठारी एवं रीना कोटेसा के साथ सर्वप्रथम कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया । विषय विशेषज्ञ मौसम विज्ञान के डॉक्टर सुशील कुमार ने केंद्र पर विभिन्न प्रजातियों की उन्नत किस्म के फल अमरूद ,सीताफल ,आम एवं अंजीर की कृषि पर विस्तार से बताया। सिंचाई की विधियां, ड्रिप तंत्र का महत्व, मुर्गी पालन ,बकरी पालन, पौधारोपण ,नींबू एवं सरसों की उन्नत कृषि विधियां ,कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर. एस.चौधरी , विषय वस्तु विशेषज्ञ पौध संरक्षण डॉ रविंद्र पाल सिंह जैतावत, सोनिका शर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रचार शिक्षा ने कृषि क्षेत्र के अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया । संस्थान अध्यक्ष डॉ आर. एस. चौधरी ने बालिकाओं को कृषि विषय के विषय में जानकारी देकर कृषि के क्षेत्र में भविष्य बनाने की सीख दी। विषय विशेषज्ञ देवी लाल चौधरी ने वाडा खेड़ा सुरक्षित वन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विलायती बबूल से प्रभावित हो रही जैव विविधता एवं जीव जंतुओं के ऊपर पढ़ने वाले प्रभाव को बताया । क्लब प्रभारी भगत सिंह देवड़ा ने अशोक लीलैंड की वर्कशॉप का भ्रमण करवाते हुए मैकेनिक कार्य के बारे में बालिकाओं को जानकारी दी। दल प्रभारी श्रीमती ममता कोठारी एवं रीना कोटेसा ने सीमेंट की ईटों की उपयोगिता एवं व्यवसाय के बारे में अवगत कराया । भ्रमण की रवानगी के समय महेंद्र कुमार प्रजापत, अनीता चव्हाण ,रमेश कुमार मेघवाल,श्रीमती जया दवे एवं विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button