
सिरोही(हरीश दवे) ।

डिस्ट्रिक्ट इंजीनियर्स एसोसिएशन, सिरोही के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक सरोकार के तहत् जिला कलक्टर शुभम चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उपला गोलिया (कृष्णगंज) में आकांक्षी कक्षा एक से 5 तक के 91 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए। इस मौके पर जिला कलक्टर शुभम चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर शिक्षा का महत्व समझाया।
एसोसिएशन के सचिव रमेश परिहार ने जानकारी देकर बताया कि पूर्व में बोकी भागली के 50 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए तथा शेष विद्यालयों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में इंजी. इन्द्रदान चारण, तरूण खत्री, रमेश परिहार, महेश, चेतनराम, राकेश,संध्या, ज्योति मीणा, सुमित, विद्यालय के शिक्षकगणों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।


संपादक भावेश आर्य