
सिरोही(हरीश दवे) ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा पिंडवाडा की ग्राम पंचायत मांडवाड़ा खालसा एवं ईसरा में लगे शिविर में जिला प्रभारी सचिव (कोशल विकास एवं आपदा प्रबंधन विभाग) पी. सी. किशन एवं जिला कलेक्टर शुभम चैधरी ने शिरकत की गई ।
जिले के प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने एक एक स्टॉल का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को सैचुरेशन करने हेतु निर्देशित किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम वेन का स्वागत हुआ , धरती करे पुकार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात मेरी कहानी मेरी जुबानी में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों (राजीविका, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन) द्वारा अपने अनुभव साझा किए है, जिसमे राजीविका स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों जिसमे मसाले, शहद, मुक्वास , मालकांगनी तेल, पापड़, सर्फ, रंगाई कपड़े सेनेटरी नेपकिन आदि की प्रदर्शनी लगाई गई एवं कृषि विभाग द्वारा ड्रोन प्रदर्शनी हुई एवं लाभार्थियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया ।
जिला कलक्टर ने कहा कि शिविर के माध्यम से वंचित लोगो को लाभ पहुंचाया जा रहा है साथ ही उनके अनुभव प्राप्त कर सरकार को भेजे जा रहे है । कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका डॉ .केदार प्रसाद वैष्णव, उपखंड अधिकारी रवि प्रकाश विकास अधिकारी महीप सिंह, तहसीलदार मोहनलाल, अति. विकास अधिकारी दिनेश प्रजापत, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ,सरपंच मां. खालसा शारदा देवी ईसरा सरपंच विमा देवी सहित सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

संपादक भावेश आर्य



