
सिरोही(हरीश दवे) ।

अति.जिला कलक्टर डाॅ भास्कर विश्नोई ने कहा कि गणतंत्र दिवस ( 26 जनवरी, 2024) के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए अधिकारीगणों को सौपे गए दायित्वों की पालना निष्ठा से करना सुनिश्चित करें।
अति.जिला कलक्टर ने आज जिला परिषद ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में तैयारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि इस राष्ट्र्ीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाए जाने के लिए अधिकारियों को जो भी दायित्व सौपे गए है उनकी पालना निष्ठापूर्वक हो , इसकी सुनिश्चितता की जाए। उन्होंने कहा कि मनाए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए जो प्रभारी नियुक्त किये गए है, वे आपसी तालमेल से कार्य करें । बैठक में विभिन्न विभाग को झांकियों के प्रदर्शन के संबंध में जिम्मेदारी निर्धारित की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को पुरस्कृत करने के प्रस्ताव 20 जनवरी तक कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें एवं 16 जनवरी से सामुहिक मार्चपास्ट एवं अन्य पूर्वभ्यास करना प्रांरभ कर दें।
बैठक में नगर परिषद के अधिकारी को पैवेलियन की सफाई तथा पूर्वाभ्यास के लिए पेयजल व्यवस्था करने व महापुरूषो की लगी मर्तियां व ऐतिहासिक स्थलों की साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था, सार्वजनिक निर्माण विभाग को पैवेलियन के संधारण, अतिथियों के लिए बैठने आदि की व्यवस्थाओं सहित अन्य निर्धारित जिम्मेदारियों के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक कार्य के लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर निगरानी व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने मुख्य जिला स्तरीय समारोह में आयोजित किये जाने वाले सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं लोक सांस्कृतिक नृत्य की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। राष्ट्र्ीय ध्वज, विद्युत व्यवस्था, कमेंट्र्ी व अन्य व्यवस्था, पुरस्कार प्रशस्ति पत्र इत्यादी बिन्दूओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
अति0 जिला कलक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरजावाव दरवाजा के आस -पास सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, उसकी भी अभी से तैयारिंया शुरू कर दें ।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक पारस चैधरी, कोतवाल हंसाराम सिरवी, पुलिस लाईन के आरआई, चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन, जलदाय, विद्युत व संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य