
हिन्दू सुरक्षा परिषद व बजरंग दल हिन्द की सिरोही जिला बैठक जिला कार्यालय सिरोही पर संपन्न हुई।
सिरोही(हरीश दवे)।

बजरंग दल हिन्द प्रान्त मीडिया प्रमुख मुकेश सेन ने सूचना दी कि
जिसमे बजरंग दल हिन्द राजस्थान क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश राजगुरू ने भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर व 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष् में घरों दीपक जलावे व प्रत्येक घरों के ऊपर भगवा ध्वज लगाकर भगवान श्री राम की पूजा करे हिन्दू समाज से आह्ववान किया तथा जिला स्तरीय बैठक में आगामी श्री राम जन्मभूमि के भव्य मंदिर को लेकर आगामी विराट विजय जुलूस को लेकर चर्चा की गई 5100 बाइक 501 गाड़ियों तथा 5100 भगवा ध्वज के भगवान श्री राम की 25 फुट मूर्ति के नेतृव पूरे सिरोही नगर में ऐतिहासिक विजय जुलूस को लेकर तैयारी शुरू की क्योकि राजस्थान महाराणा प्रताप व पृथ्वी राज चौहान अनेको हिन्दू योद्धाओं की बलिदान व शौर्य की धरती है अनेको वीर योद्धाओं ने अपने प्राण न्योछावर किये है इसी विजय जुलूस को लेकर गावो व वार्डो प्रभारी बनाये गए तथा अनेको महापुरुषों के तस्वीर,साधू सन्तो के नेतृव में सिरोही भगवामय किया जाएगा कई वर्षों बाद व सँघर्ष ,बलिदान, हिन्दूसमाज की तपस्या के बाद अयोध्या भव्य मंदिर बनने जा रहा है तथा 2018 अंतिम अयोध्या कूच सिरोही से 60 कार्यकर्ता अयोध्या गए थे पूरे भारत मे हिन्दू समाज में खुशी की लहर छाई हुई है गांव गांव जाकर बजरंग दल हिन्द हिन्दू संस्कृति को जगाकर भगवान श्री राम के संस्कारों को गांव गांव व जिलों में जागरूकता फेलायेंगे बजरंग दल हिन्द जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति ने कहा कि श्री राम विजय जुलूस को लेकर पूरे सिरोही को भगवामय किया जाएगा तथा 10000 हजार भगवा ध्वज निःशुल्क हिन्दू समाज को वितरित किये जायेंगे तथा बजरंग दल हिन्द द्वारा हिन्दू बहनों की सुरक्षा को लेकर बहनों को त्रिशूल वितरण किये जायेंगे तथा बजरंग दल हिन्द सुरक्षा टीम बनाएगी जो किसी भी क्षेत्र में हिन्दू बहनों को लवजिहादियों से सुरक्षा प्रदान करेगी हिन्दू सुरक्षा परिषद जिला महामंत्री प्रकाश माली व जिला अध्यक्ष फूल चन्द राजपुरोहित ने बजरंग दल हिन्द की तहसील व गावो व वार्डो के प्रभारी बनाये गए तथा साधु संतों के नेतृव विजय जुलूस निकलेगा।
इस जिला स्तरीय बैठक में हिन्दू सुरक्षा परिषद जिला अध्यक्ष फूलचंद राजपुरोहित,बजरंग दल हिन्द जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति,जिला महामंत्री प्रकाश माली,जिला संगठन मंत्री नरेश अग्रवाल, प्रान्त मीडिया प्रभारी मुकेश सेन,जितुराज गर्ग,भावेश आर्य,कानाराम माली,गिरीश मेगवाल, पिंडवाड़ा तहसील अध्यक्ष गोपाल राजपुरोहित,शिवगंज तहसील अध्यक्ष छोगाराम देवासी,रेवदर अध्यक्ष नरेश गर्ग,सिरोही तहसील अध्यक्ष अनिल खण्डेलवाल, नगर अध्यक्ष मनीष वाल्मीकि,तेज सिह राठौड़,नगर महामंत्री मनोहर सिह राजपूत,धुपेश सरगड़ा, कुलदीप नागर, अतुल रावल,प्रकाश छिपा,जोधानाथ,मोहन जोशी,माधव राणावत,अशोक घांची,प्रदीप रांगी,जितेंद्र गोयल,दिलीप प्रजापत,खेतपाल राव,जितेंद्र सिंह राजपूत,जितेंद्र प्रजापत,आशीष शर्मा, हितेश टेलर समेत सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य