अक्षत कलश यात्रा का बड़ी ब्रम्हपुरी में भव्य स्वागत,घर घर बांटे पीले चावल, श्री गदाधर भगवान से चारभुजा जी तक निकली भव्य यात्रा

सिरोही(हरीश दवे)।
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हर घर घर घर पीले चावल, राम मंदिर चित्र व आमंत्रण पत्र देने के निमित्त अयोध्या जी से आये अक्षत कलश की यात्रा बाजे गाजे के साथ भगवा झंडों व प्रभु जंय श्री राम के जयकारों के साथ छिपा ओली मन्दिर स्थित गदाधर भगवान मन्दिर से चार भुजा जी मन्दिर तक भव्यता के साथ निकली। अक्षत कलश यात्रा में कलश बालिकाएं धारण कर चल रही थी जो ब्रम्ह पोल बड़ी ब्रम्हपुरी दुधेश्वर महादेब पहुची तो मातृ शक्ति ने उनका सामैया किया। बडी ब्रम्हपुरी की बैठक कौशल्या द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें बड़ी ब्रम्हपुरी के संमस्त समाजो के प्रतिनिधि व मोहल्लेवासी उपस्थितं हुए सबने सफल आयोजन में सुझाव रखे व आगामी 22 जनवरी को नव्य भव्य दिव्य अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में चार भुजा नाथ व दुधेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूप रेखा तय की।
श्री सहस्त्र औदीच्य गोरवाल समाज के प्रतिनिधि हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की इस अवसर पर सुरेश चंद्र दवे, अम्बालाल अवस्थी, चेतन दवे, विनोद दवे, ओमप्रकाश वैष्णव, दीपक रावल, मफतलाल रावल, समिति संयोजक मधुसदन त्रिवेदी व प्रमुख राजेश अवस्थी, कौशल्या दवे, पूजा त्रिवेदी, भारती दवे, कोमल मित्तल त्रिवेदी, जयश्री दवे, अरुणा सोमपुरा, पार्षद गीता पुरोहित, हितेन पुरोहित, गिरीश सोमपुरा, गुड़िया, धर्मिष्ठा अवस्थी समेत मोहल्ले के सैकड़ो जन अक्षत कलश यात्रा के सहभागी बने। अक्षत कलश यात्रा चारभुजा जी मन्दिर में पहुच विधि वत विसर्जित हुई व समिति के मधुसदन पुरोहित, राजेश त्रिवेदी, अमृत दवे, हरीश दवे, दीपक रावल व समिति सदस्यों ने घर घर जा कर पीले चावलों से संमस्त जनो को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया।
दवे ने बताया कि आगामी 14 जनवरी के बाद सभी मन्दिरो की साफ सफाई मोहल्लेवासी अभियान पूर्वक करेंगे व 22 जनवरी को दुधेश्वर महादेव के बाहर गरबा चौक में टेंट व एलईडी लगाई जाएगी जिस पर संमस्त समाज व मोहल्ले के बन्धु अयोध्या जी से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखेंगे। रात्रि में महाआरती होगी व दोनो मन्दिरो को दीपो व रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाया जायेगा व प्रभु प्रसादी भी होगी।
संपादक भावेश आर्य