राज्य

सरकारी कर्मचारियों को मिल रही सुविधाओ से छेड़छाड़ नही करेंगे बर्दाश्त:- डॉ हनवन्तसिंह मेड़तिया

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) जिला कार्यकारिणी की बैठक गांधी पार्क में प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ हनवंत सिंह मेड़तिया के मुख्य अतिथि में आयोजित की गई ।

 बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी कर्मचारियों को मिल रही सभी सुविधाओं के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी । उन्होंने कहा कि ओपीएस, आरजीएचएस, एमएसीपी जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं को वर्तमान सरकार को जारी रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों, कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा । शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण हर स्तर से कराने का प्रयास किया जाएगा ।

 प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ हनवंत सिंह मेड़तिया ने 19 व 20 जनवरी को शिवगंज में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन को लेकर कहा कि अधिवेशन का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को अधिवेशन में आने का निमंत्रण दें । बैठक को जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, जिला मंत्री इनामुल हक  कुरैशी, सभाध्यक्ष भगवत सिंह देवड़ा, संरक्षक जसवंत सिंह परमार, आबूरोड उपशाखाध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा, शिवगंज उपशाखाध्यक्ष छगन भाटी, पिंडवाड़ा उपशाखाध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान,  शकील अली, कांतिलाल मीणा, शैतान सिंह देवड़ा, नवनीत माथुर, सविता शर्मा, ओमजीलाल शर्मा, भीखाराम कोली आदि ने संबोधित किया ।

बैठक में धर्मेंद्र खत्री, गुरूदीन वर्मा, हरिराम कलावंत, जब्बर सिंह गहलोत, सुरेश कुमार वछेटा, देशाराम मीना, जलालुद्दीन, प्रवीण कुमार जानी, रमेश परमार, चुन्नीलाल मीणा, जितेंद्र परिहार, अमित कुमार, अशोक मालवीय, शाइस्ता परवीन उपस्थित थे ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button