धर्मराज्यविश्व

अक्षत कलश यात्रा व राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर बेठक सम्पन्न, बड़ी ब्रम्हपुरी स्थित दोनो मन्दिरो में होंगे भव्य आयोजन,

सिरोही(हरीश दवे)।

श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति बड़ी बडी ब्रम्हपुरी की बेठक कौशल्या द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें बड़ी ब्रम्हपुरी के संमस्त समाजो के प्रतिनिधि व मोहल्ले वासी उपस्थितं हुए सबने सफल आयोजन में सुझाव रखे व आगामी 22 जनवरी को नव्य भव्य दिव्य अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में चार भुजा नाथ व दुधेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूप रेखा तय की। श्री सहस्त्र औदीच्य गोरवाल समाज के प्रतिनिधि हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की समिति संयोजक मधुसदन त्रिवेदी व प्रमुख राजेश ने बेठक में रविवार 7 जनवरी को अयोध्या जी से आये अक्षत कलष पीले चावल के स्वागत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की छिपा ओली स्तिथ गदाधर मन्दिर से ढोल नगाड़े, बाजे गाजे के साथ अक्षत कलश यात्रा निकलेगी जिसका दुधेश्वर महादेव स्तिथ ब्रम्ह पोल के निकट सामैया बड़ी ब्रम्हपुरी के मोहल्ले वासी करेंगे।अक्षत कलश यात्रा चारभुजा जी मन्दिर में पहुच विधि वत विसर्जित होगी व वहां से घर घर जा कर पीले चावलों से संमस्त जनो को न्योता दिया जाएगा। बेठक में आगामी 14 जनवरी के बाद सभी मन्दिरो की साफ सफाई मोहल्ले वासी अभियान पूर्वक करेंगे।। दवे ने बताया की 22 जनवरी को दुधेश्वर महादेव के बाहर गरबा चौक में टेंट व एलईडी लगाई जाएगी जिस पर संमस्त समाज व मोहल्ले के बन्धु अयोध्या जी से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखेंगे।रात्रि में महा आरती होगी व दोनो मन्दिरो को दीपो व रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाया जायेगा व प्रभु प्रसादी भी होगी। राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व संमस्त तैयारियों व अक्षत कलश यात्रा के स्वागत के निमित्त दायित्वों में प्रमुख राजेश अवस्थी ने कौशल्या द्विवेदी,पूजा त्रिवेदी, भारती दवे,दीपक रावल,हेमन्त वैष्णव,शिवम अवस्थी,भारती त्रिवेदी ,लक्ष्मी गुप्ता,मोहित त्रिवेदी, गिरीश सोमपुरा,विशाल वैष्णव,पार्षद गीता पुरोहित, तारा पुरोहित, चंद्र प्रकाश दवे,हरीश दवे,शांतिलाल दवे को दायित्व सौपे।उपस्थितं जनो ने महोत्सव को तन मन धन से सफल बनाने का निर्णय लिया।। दवे ने बताया की गत 21 दिसम्बर से नीत रोज सवेरे प्रभात फेरी व रात्रि में भजन कीर्तन व राम चरित मानस का नित रोज पाठ व कीर्तन राम भक्तो व महिला मंडल द्वारा किया जा रहा है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button