
सिरोही(हरीश दवे) ।

संयुक्त शासन सचिव एडी एल. के. ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वीरवाडा शिविर का अवलोकन किया, वहां लाभार्थियों से संवाद किया एवं एक-एक स्टाॅलों पर जानकारी योजनाओं व प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर सभी पात्र लाभार्थीयों तक पहुंच बनाकर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भास्कर विश्नोई ने अपने उद्बोधन में सभी अधिकारियों को संवेदनशील रहकर योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को पहुंचाने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत वीरवाडा आगमन पर सरपंच योगेश रावल द्वारा संयुक्त सचिव का साफा एवं माला द्वारा स्वागत किया गया जबकि विकास अधिकारी महिप सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
शिविर में राजीविका की महिलाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर बनाए गए उत्पादो का प्रदर्शन किया गया। कृषि विभाग द्वारा ड्राॅन से यूरिया छिडकाव का प्रदर्शन किया गया। राजीविका द्वारा संचालित सेनेटरी पेड बनाने की यूनिट का भी अवलोकन किया गया। शिविर में 67 स्वयं सहायता समूहों को एक करोड राशि का चैक प्रदान किया। शिविर में राजीविका बीपीएम केदार वैष्णव राजीविका, अधिशाषी अभियंता शंकरलाल, तहसीलदार मोहनलाल , शिक्षा अधिकारी अजय माथुर , अति. विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह राणावत, नायब तहसीलदार रतन सिंह , सहायक कृषि अधिकारी दिनेश मीणा , ग्राम विकास अधिकारी बलवंत सिंह एवं जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

संपादक भावेश आर्य



