राज्य

भोपाजी को मन्त्री पद व सांसद का टिकट सिरोही जिले को मिले इस को लेकर हलचल, मंत्रिमंडल गठन में ओटाराम देवासी को मिल सकता प्रतिनिधित्व!

मिशन 2024 चार सौ पार मोड़ पे भाजपा, जालोर संसदीय क्षेत्र में सिरोही जिले से उम्मीदवार चयन की उठी मांग।

सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान में प्रचन्ड बहुमत से भाजपा के 115 विधायक जितने के बाद अप्रत्याशित रूप से प्रदेश के सीएम भजन लाल के सीएम ओर विधायक दिया कुमारी व डॉ प्रेम कुमार बैरवा के उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद राजस्थान सूबे की राजनीति में युगान्तकारी परिवर्तन हुआ है व अतिशीघ्र होने वाले मंत्रिमंडल के गठन में तीस के करीब मन्त्री बनने की संभावना है जिसमे सिरोही विधायक ओटाराम देवासी को भी मन्त्री पद से नवाजा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नही होगी।रास्ट्रीय भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मिशन 2024 चार सौ पार के मोड़ पे कार्य कर रहा है व हर हाल में राजस्थान की 25 सीटों को जीतने के लक्ष्य पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश भाजपा संगठन को झोंक दिया है व इस बार के मंत्रिमंडल के गठन में अनुभवी व युवा विधायको को मन्त्री पद मिलने की बलवती संभावना है जिसमे सोसल इंजीनियरिंग का पूरा ध्यान रखते हुए जातिगत समीकरणों का विशेष ध्यान दिया जाएगा। सिरोही में देवासी, पशुपालक समाज व आध्यात्मिक पृष्ठभूमि के विधायक ओटाराम देवासी रेबारी समाज के एक छत्र सर्वमान्य नेता है जिनका सिरोही, जालोर, पाली,राजसमंद,उदयपुर व पश्चिमी राजस्थान की जनता पर जबरदस्त पकड़ है व उनको मन्त्री बनाने की मांग भी सोसल मीडिया में उनके समर्थक जम के चला रहे है।जिस पर तर्क है की विधायक ओटाराम देवासी ने राजस्थान के तेज तर्रार नेता रहे कोंग्रेस नेता को पैतीस हजार मतों से हराया है।पर जालोर संसदीय क्षेत्र में रेवदर,भीनमाल,रानीवाड़ा व सांचौर सीट पर भाजपा प्रत्याशी की हार से जालोर संसदीय क्षेत्र के हालात भाजपा के पक्ष में खराब है व जालोर जिले में कोंग्रेस विधायक रतन देवासी ने भाजपा के देवासी,पशुपालक व ओबीसी वोटो में सेंधमारी की है।ऐसी हालात में सिरोही विधायक ओटाराम देवासी को भाजपा का केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व ओटाराम देवासी को मंत्रिमंडल में शामिल करें तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी। प्रदेश में चुनाव परिणाम,सत्ता परिवर्तन एवम मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के शपथ लेने के बाद मन्त्री मंडल के गठन की देरी की प्रमुख वजह आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए मन्त्री परिषद का चयन करना है।जिसको लेकर भाजपाई व भाजपा समर्थकों ने विधायक ओटाराम देवासी को मन्त्री बनाने के साथ आगामी सांसद का टिकट सिरोही जिले के योग्य कार्यकर्ता को मिले इसको लेकर सिरोही व प्रवासी समुदाय के सोशल मीडिया ग्रुप में चर्चा तेज हो चुकी है। जालोर सामान्य संसदीय क्षेत्र के मौजूदा सांसद देवजी भाई पटेल सांचौर से विधायक का चुनाव हार चुके है व इस बार उनको सांसद का टिकट मिले इसकी संभावना कम है।पर जातिगत बहुलता में चोधरी कलबी जाती की टिकट की दावेदारी खारिज नही की जा सकती व जालोर से दावेदारों ने दावेदारी भी जताई है।जालोर संसदीय क्षेत्र में इस बार सिरोही जिले से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चोधरी व लंबे समय से टिकट की मांग कर रहे मुम्बई के भाजपा व प्रवासी नेता राज के पुरोहित भी दावेदारी जता रहे है।वहीं लुम्बाराम चोधरी जिनकी जालोर के चोधरी समाज व शिकारपुरा आश्रम पे जबरदस्त पकड़ है जिन्हें सांसद देवजी पटेल के साथ सिरोही विधायक ओटाराम देवासी का समर्थन मिल जाये तो सिरोही जिले से इस बार लोक सभा का सांसद मिल सकता है।व सिरोही मूल के गुजराज के भाजपा नेता सुनील सिंघी भी लोकसभा चुनाव में सांसद के प्रबल दावेदार है।लेकिन मन्त्री मंडल के गठन में विधायक ओटाराम देवासी का नम्बर लग सकता या सिरोही जिले के कार्यकर्ता को लोक सभा के सांसद का टिकट मिले यह सम्भव तो पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की गूढ़ राजनीति पे निर्भर है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button