
“(हरीश दवे)”।

विकसित भारत संकल्प यात्रा” अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत भटाना में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रमुख के साथ पूर्व विधायक जगसीराम कोली ने भी शिरकत कर मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से विस्तृत चर्चा की और लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की गारंटीयों से सभी को अवगत करवाया।इससे पूर्व जिला प्रमुख व पूर्व विधायक जगसीराम कोली का ग्रामीणों ने समैया कर भव्य स्वागत किया व स्कूली छत्राओ ने तिलक लगाया।
इस अवसर पर उपस्थित जलदाय विभाग के अधिकारियो से सेबराखेड़ा एवं कंबोइया खेड़ा सहित ग्राम पंचायत में पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता से समाधान करने को लेकर जिला प्रमुख श्री पुरोहित व पूर्व विधायक ने निर्देशित किया।
कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन देवासी, स्थानीय सरपंच भवानी सिंह भटाना, तहसीलदार मनोहर सिंह , विकास अधिकारी आवडदान सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।


संपादक भावेश आर्य



