राजनीतिराज्यविश्व

संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर गृहमंत्री से जवाब माँग रहे विपक्ष

रेवदर(विक्रम सिंह डाबी)।

संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर गृहमंत्री से जवाब मांग रहे विपक्ष के सांसदों के निलंबन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान के तहत सिरोही जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष आनंद जोशी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने कहा कि केंद्र की सरकार देश में तानाशाही शासन लागू करना चाहती है, जिसका हर समय कांग्रेस विरोध करेगी और देश में लोकतंत्र एवं लोकतंत्र की नीतियों को बचाए रखने के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद जोशी ने कहा कि राजस्थान प्रदेश समेत अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे के आधार पर यह बात साफ हुई है कि जनता में कांग्रेस के प्रति विश्वास बड़ा है और केंद्र की मौजूदा सरकार के खिलाफ आमजन में आक्रोश है, सांसदों का निलंबन लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने का कार्य है।
धरने को कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला, पूर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराणा, अचलसिंह बलिया, संध्या चौधरी, इब्राहिम खान, भूराराम कोली, भवनीश बारोट, निंबाराम गरासिया, हमीद कुरैशी, लखमाराम कोली कमलेश रावल, ललिता गरासिया, हिम्मत सुथार, मुन्नवर हुसैन समेत दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया।
धरने में पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया, पूर्व जिला प्रमुख चन्दनसिंह देवड़ा, केपी सिंह डबानी, ब्लॉक अध्यक्ष लाखाराम चौधरी, रामसिंह, पूर्व प्रधान छगनलाल सोलंकी, सुभाष चौधरी, जिला प्रवक्ता हर्षुल अग्रवाल, पर्बतसिंह काबा, सुरेश रावल, मुकेश जोशी, रमेश चौधरी, परबाराम मेघवाल, तेजाराम मेघवाल, जोगाराम मेघवाल, जैसाराम मेघवाल, रसीद खान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, ओमप्रकाश कोली, कीर्ति कच्छावा, सुनीता बेरवा, सवाराम चौधरी, इम्तियाज़ खान, पूर्व प्रधान अनदाराम गरासिया, हिमपाल सिंह देवल, दलपतसिंह नागानी, कानाराम मेघवाल, हीराराम भाट, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पालीवाल, अजीत चौधरी, दशरथ कोली, रमेश कोली, कन्हैयालाल कोली, भंवरसिंह मालगांव, अजय बंजारा, शंकर कोली, सुल्तानसिंह पीथापुरा, पूराराम गरासिया समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button