
एसडीएम के नाम से बीडिओ को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
रेवदर(विक्रम डाबी)।

विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान और क्षेत्र में पनप रहे भ्रष्टाचार को लेकर क़ानूनी कार्यवाही और जाँच को लेकर ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य, समाजसेवियों ने धरने की चेतावनी देकर अनिच्छितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। वार्ड सदस्य बलवंत मेघवाल, गोदाराम चौधरी की उपस्थिती में धरने की शुरुआत प्रातः आठ बजे से उपखण्ड कार्यालय के सामने की गई। धरने में ग्राम पंचायत के आबादी आवासीय पुश्तैनी पट्टे देने, जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य पूर्ण करने, सचिव को हटाकर स्थायी सचिव की नयी नियुक्ति, क्षेत्र के निर्माण कार्यों में सड़क नियमों की पालना, क्षेत्र में पनप रहे भ्रष्टाचार को लेकर धरने में माँग रही। सुबह से धरने पर ग्रामवासियों का ताँता रहा एवं धरने को पूर्ण समर्थन दिया। धरने में समस्याओं के समाधान के लिये शाम चार बजे एक प्रतिनिधिमण्डल पहुँचा एवं समस्याओं के समाधान के लिये बातचीत की जिस पर एसडीएम के प्रतिनिधि विकास अधिकारी बीडीओ आवडदान चारण ने समस्याओं को सुनते हुए समाधान के लिये लिखित आश्वासन दिया व सात दिवस के भीतर समाधान करने का उचित आश्वासन दिया। वही जलजीवन मिशन योजना को लेकर अधूरे कार्य पूर्ण करने को लेकर लिखित आश्वासन दिया, व सभी माँगो पर उचित आश्वासन दिया। धरना स्थल पर आकर सभी धरणार्थियों को संतुष्ट किया।
स्थायी पुश्तैनी पट्टे को लेकर भी चर्चा की एवं कोरम पूर्ण कर पट्टे देने को लेकर सचिव को पाबन्द करने का आदेश दिया एवं सचिव को सात दिवस के भीतर नियमानुसार बदल कर अन्य सचिव की स्थायी नियुक्ति का लिखित आश्वासन दिया। इस अवसर पर धरना स्थल पर अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल व भाजपा पदाधिकारीयो ने आकर लिखित आश्वासन दिया। इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश पुरोहित, अरविंद वैष्णव, इम्तियाज़ ख़ान, जय सिंह राव, मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ नेता आत्माराम वैष्णव, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन देवासी, सरपंच अजबाराम चौधरी, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता गोविंद मीना, उपस्थित रहे।
भाजपा और कांग्रेस के आला पदाधिकारी दिनभर पहुँचे धरना स्थल पर, दिया समर्थन
दिन भर चले अनिच्छितकालीन धरने में भाजपा के जिला महामंत्री जयसिंह राव, अरविंद वैष्णव, खेतदान चारण, नरेश दवे, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष लाखाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष पूनम चंद, वरिष्ठ कांग्रेस ओमजी पालीवाल सहित कई पार्टी संगठन के पदाधिकारी पहुँचे और अपना समर्थन दिया।
समाजसेवी संस्थान और छात्रनेताओ का भी समर्थन
संघर्ष संस्थान लूनोल, जीवन सारथी संस्थान रेवदर, रेवदर फ़ाउंडेशन ने भी धरने में समर्थन दिया। वही छात्रनेता प्रवीण मेवाडा, श्रवण चौधरी, जितेंद्र मेघवाल ने समर्थन दिया।
एसडीएम की उपस्थिति में भी बीडीओ का प्रतिनिधि बनकर आना बना रहा चर्चा का विषय
दिन भर एसडीएम ऑफ़िस के बाहर चल रहे धरने में जब बीडीओ पहुँचे और एसडीएम नहीं पहुँचे तो चर्चा का विषय रहा, लेकिन प्रतिनिधिमण्डल के रूप में बीडीओ ने माँग पत्र लेकर सात दिवस में समस्या समाधान का लिखित आश्वासन दिया।
भाजपा के महामंत्री जयसिंह राव ने कहा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ है इसलिये प्रतिनिधिमण्डल के रूप में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियो की सामंजस्यता से समस्या का समाधान लिखित आश्वासन से किया। धरने में भाजपा पदाधिकारियो ने पहुँच मुख्यमंत्री के विजन और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ धरने का समर्थन दिया और अधिकारीयों से निवेदन कर लिखित आश्वासन दिया व धरना समाप्ति की घोषणा करवाई।
धरने में वार्ड सदस्य एडवोकेट बलवंत मेघवाल, गोदाराम चौधरी, भेराराम मेघवाल, समाजसेवी इम्तियाज ख़ान, नेमपुरी गोस्वामी, अमराराम, कुणाल अग्रवाल, मनीष, अंकित उपस्थित रहे।


संपादक भावेश आर्य