शिक्षास्वास्थ्य

खोई मुस्कान मां से मिलकर मुस्कराई ,

सिरोही(हरीश दवे)।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के समक्ष जिला मुख्यालय भारत स्काउट गाइड के सामने एक छह सात वर्षीय बालिका रोती हुई मिली। समाजसेवी शिक्षक गोपाल सिंह राव ने बालिका की सूचना पुलिस महिला गश्तई दल की कांनिस्टेबल मंगली को दी । मंगली ने अवकाश पर होते होने के बावजूद पुरा सहयोग करते हुए सूचना गश्ती दल व उच्च पुलिस के अधिकारियों दी । सूचना पर गश्ती दल की इन्द्रा,संजना,नौरंगी ,रुक्मण ,सुमित्रा मौके पर पहुंची। शिक्षक राव ने पुलिस दल की उपस्थिति में आत्मीयता से बालिका को अल्पाहार करवा कर पुछताछ की। बालिका ने अपना नाम मुस्कान बताया कर अपने को भीनमाल व माकरोडा का बताया। बालिका सिरोही अपने माता-पिता के साथ आई थी। लेकिन रास्ता भटककर बालिका स्कूल के रास्ते भारत स्काउट गाइड मुख्यालय सिरोही पहुंच गई । पुलिस दल के सहयोग से विद्यालय प्रशासन के गोपाल सिंह राव ने बालिका को पूछा तो उसने अपने परिवार का पेशा कचरा बीनना बताया।शहर के झूग्गी झोंपड़ी स्थलों दक्षिणी मेघवाल वास , खेतलाजी मंदिर व अन्य जगहों पर पुछताछ की।बड़ी मशक्कत के बाद जानकारी मिलने पर पता चला की । उसके माता-पिता सिरोही अपने मिलने वाले के यहां आये थे ।बच्ची रास्ता भटककर खो गई। बालिका के अभिभावकों को बड़ी मुश्किल से ढूंढकर मिलवाया। समय रहते त्वरित कार्रवाई होने से अनहोनी टल गई।बालिका अपने मां को मिलकर हर्षित हुई ।इस कार्य में शिक्षक गोपाल सिंह राव, प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ,उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ,वरिष्ठ अध्यापिका श्रद्धा सिंदल ,शिक्षक रमेश कुमार मेघवाल ,वरिष्ठ अध्यापिका कल्पना चौहान ,श्रीमती चंद्रकांता चौहान , वर्षा त्रिवेदी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह देवड़ा ने सहयोग किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button