राज्य

विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरीझंडी दिखाकर किया रवाना


सिरोही(हरीश दवे) ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एवं माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअल के माध्यम से यात्रा को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया।
राष्ट्र एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय पर जिला परिषद के सभागार से वीसी के माध्यम से देखा गया। केंद्र सरकार की योजनाओ को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प की यात्रा की शुरुआत की गई है इसके तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने, जागरूकता लाने एवं योजनाओ की लक्ष्य प्राप्ति के लिए विकसित भारत संकल्प की यात्रा निकली गई। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् जिला स्तर पर सिरोही-शिवगंज विधायक ओटाराम देवासी, पिंडवाडा-आबू विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, अति. जिला कलक्टर डाॅ. भास्कर विश्नोई , जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, जिला समन्वयक दीपेन्द्रसिंह (पिथापुरा) ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा के रथ को रवाना किया जाएगा।
इस मौके पर सिरोही प्रधान हॅंसमुख कुमार , पिंडवाडा प्रधान नितीन बसंल, जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चैधरी, दिलीपसिंह माडानी, महंत तीर्थगिरी महाराज जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल उप प्रधान नारायण सिंह, बिशन सिंह, पूर्व सभापति तारा राम माली, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री, उपाध्यक्ष नारायण देवासी, कुलदीप सिंह, प्रतिपक्ष नेता सुनील आचार्य, उपाध्यक्ष किरण पुरोहित, हिम्मत राजपुरोहित, लोकेश खंडेलवाल ,गोविंद पुरोहित, मंगू सिंह बावली ,हार्दिक देवासी, महिपाल चरण ,राजेंद्र चैहान ,रमजान खान, सूर्यवीर सिंह ,मनी देवी ,गीता पुरोहित ,प्रीति चैहान, दमयंती डाबी, अरुण ओझा, वीरेंद्र एम चैहान, ललित प्रजापत, हरिकिशन रावल प्रवीण राठौर, कपूर पटेल, गोविंद माली ,गंगाराम गोयल भुवनेश राजपुरोहित, जितेंद्र खत्री, हरजीराम चैधरी ,गणपत सिंह देवड़ा ,कैलाश माली, प्रकाश पटेल, लता पटेल, रामलाल परिहार, दिलीप दवे ,परमवीर सिंह, विनोद रावल ,शैतान परमार, मदन सेन समेत विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें। यह रथ 16 जनवरी तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में अपने कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button