LIVE TVराज्य

विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसम्बर को शुभारंभ होगा


सिरोही(हरीश दवे) ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाने के बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम में यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।इस अवसर पर विधायक ओटाराम देवासी,विधायक समाराम गरासिया,भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी,पूर्व विधायक जगसीराम कोली,जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, प्रधान हसमुख मेघवाल,जन प्रतिनिधि भी उपस्थितं रहेंगे।यह यात्रा विभिन्न ग्राम पंचायतों से होकर निकलेगी।
जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा ने बताया कि राष्ट्र स्तरीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। राष्ट्र स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जिला परिषद सभागार में 16 दिसम्बर (शनिवार) को सांय 4 बजे अधिकारीगण उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button